भवानीपुर : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को भवानीपुर पूरब पंचायत स्थित बराह बाबा के मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. अहले सुबह से ही जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गयी थी. लगभग 50 से 60 हजार श्रद्धालुओं ने यहां जलाभिषेक किया.
खास बात यह है कि लोग यहां जलार्पण के साथ-साथ दूध का भी अर्पण करते हैं. वहीं इसी दिन से यहां 15 दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले की भी शुरूआत हो गयी. दूर-दूर से आये श्रद्धालु बराह बाबा के मंदिर में जलार्पण करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे. दूर-दराज के जिलों से आने वाले श्रद्धालु एक दिन पहले से ही मंदिर पहुंचने लगे थे.
जिसमें मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, कटिहार सहित नेपाल के भी श्रद्धालु शामिल थे. बराह बाबा मंदिर परिसर में लगभग एक सौ दुकानें सजी थी और सभी दुकानों पर बेल पत्र एवं फूल खरीदने वालों की भीड़ लगी थी. एक दिवसीय बराह मेला के मौके पर भव्य मेले का भी आयोजन हुआ. जहां फर्नीचर, खिलौने, मिठाइयां सहित अनेक प्रकार की दर्जनों दुकानें सजी थी. चुस्त-दुरुस्त थी प्रशासनिक व्यवस्थाबीडीओ डाॅ अवतुल्य कुमार आर्य एवं थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में मेला के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी.
पुलिस बल के जवान जगह-जगह तैनात थे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पांच मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में महिला एवं पुरुष पुलिस बल के जवान चौकस थे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग की व्यवस्था बस स्टैंड के निकट थी.
वहां से लगभग दो किलोमीटर की दूरी श्रद्धालु पैदल चल कर बराह बाबा के मंदिर में जलार्पण कर रहे थे. मजिस्ट्रेट के रूप में पीओ गोपीनाथ मंडल, बीएओ शिवानंद झा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पारितोष कुमार सिंह, बीइओ अजय कुमार शर्मा तैनात थे. सुरक्षा व्यवस्था में करीब एक सौ महिला-पुरुष बल के अलावा प्रमंडल क्षेत्र के लगभग सभी थानों से कम से कम एक पदाधिकारी को मेले में तैनात किया गया था.
कार्तिक मेला की हुई शुरुआत बराह स्थान में जलाभिषेक के मौके पर यूं तो एकदिवसीय मेला लगता है, लेकिन इसी जगह बराह पूजा के साथ ही 15 दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले की भी शुरुआत हो गयी. कार्तिक मेले की तैयारी पूर्व से ही जारी थी. मेला में मनोरंजन के लिए झूला, मौत का कुआं समेत विभिन्न प्रकार के व्यंजन सामग्री की दुकान भी सजी हुई है.
मेले में आसपास के गांव के लोगों की बड़ी भीड़ जुटती है. फोटो:- 25 पूर्णिया 08 एवं 9परिचय:- 08- बराह बाबा का मंदिर09- मेले में मौजूद लोग