बच्चे देश की संपत्ति, करते हैं देश निर्माण: प्रति कुलपति प्रतिनिधि, कसबा महाविद्यालय व विश्वविद्यालय की संपत्ति और आवाज दोनों छात्र-छात्राएं होते हैं. अगर छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में पढ़ने आयेंगे, तो विश्वविद्यालय या महाविद्यालय प्रशासन को सतर्क होना पड़ेगा. उक्त बातें भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डाॅ जय प्रकाश नारायण झा ने मुंशी लाल आर्य महाविद्यालय कसबा में आयोजित ‘संवाद’ कार्यक्रम के दौरान सोमवार को कही. उन्होंने कहा कि हमारे महापुरुष कहा करते थे कि देश की संपत्ति बच्चे हैं, वही बच्चे जो आगे अच्छे देश का निर्माण करते हैं. कहा कि बच्चे को अपने से बड़े लोगों को भावनाओं के साथ आदर देना चाहिए. अनुशासन की मदद से ही बड़े से बड़े लक्ष्य को पाया जा सकता है. प्रति कुलपति श्री झा ने कहा कि सरकार हमें जो वेतन देती है वह जनता की कमाई का हिस्सा है. इसलिए उस पैसे का सदुपयोग होना चाहिए, सत्र नियमित रूप से चलें और बच्चों की पढ़ाई भी होनी चाहिए. कहा कि तीन माह चुनाव की वजह से पढ़ाई पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि हाल के वर्ष में विश्वविद्यालय ने प्रयास किया है कि शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति हो, छात्र-छात्राएं महाविद्यालय आये सारी सुविधा मिलेगी तब पढ़ाई का माहौल बनेगा. यूजीसी ने कहा है कि प्रत्येक शिक्षक विद्यालय में 6 घंटे रहेंगे और बच्चे को पढ़ायेंगे. लेकिन समस्या यह है कि शिक्षक रहते हैं लेकिन बच्चे गायब मिलते हैं. कहा कि 11 जनवरी को पुन: महाविद्यालय आयेंगे, जिन छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी नहीं होगी, उनका नाम नामांकन पंजी से हटा दिया जायेगा. इस मौके पर प्रधानाध्यापक डा मो कमाल, संयोजक कमल किशोर, गुल हसन, वसी अहमद आदि मौजूद थे. फोटो:- 23 पूर्णिया 21 एवं 22परिचय:- 21- संबोधित करते प्रति कुलपति.22- उपस्थित छात्र-छात्राएं.
BREAKING NEWS
बच्चे देश की संपत्ति, करते हैं देश नर्मिाण: प्रति कुलपति
बच्चे देश की संपत्ति, करते हैं देश निर्माण: प्रति कुलपति प्रतिनिधि, कसबा महाविद्यालय व विश्वविद्यालय की संपत्ति और आवाज दोनों छात्र-छात्राएं होते हैं. अगर छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में पढ़ने आयेंगे, तो विश्वविद्यालय या महाविद्यालय प्रशासन को सतर्क होना पड़ेगा. उक्त बातें भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डाॅ जय प्रकाश नारायण झा ने मुंशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement