तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
भवानीपुर : थानाध्यक्ष अमित कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन चोर को गिरफ्तार किया है.साथ ही गिरफ्तार चोर के घर से चोरी का सामान बरामद किया है. बरामद सामानों में एस्टाविजिलर, एक बैट्री, दो साउंड बॉक्स एवं एक ड्रील मशीन शामिल है.
गिरफ्तार चोरों में भवानीपुर पूरब पंचायत के ऋषिदेव टोला निवासी नीमू ऋषि, बाबू ऋषि एवं पासवान टोला निवासी पिंटू कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि नेमू ऋषि भवानीपुर थाना कांड संख्या 25/11 में हत्या एवं दुष्कर्म कांड का भी नामजद अभियुक्त है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नेमू ऋषि लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी.इस मामले में वह जेल भी गया था.