हत्या मामले में सात पर प्राथमिकी जलालगढ़. थाना क्षेत्र के हांसी गांव निवासी प्राइवेट शिक्षक विनय की प्रेम प्रसंग में शुक्रवार को हुई हत्या मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मृतक के पिता तारकेश्वर साह ने थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया है कि गांव के ही महेश लाल मंडल के पुत्र कुंदन ने गुरुवार की रात विनय को गांव में आयोजित कार्यक्रम देखने बुलाने आया था. रात करीब 10 बजे दोनों घर से साथ निकले थे. उन्होंने कुंदन पर कार्यक्रम के बहाने विनय को बाहर बुलाने का आरोप लगाया है. श्री साह ने कुंदन तथा उसके सभी भाइयों पर विनय की हत्या का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को विनय कुमार साह उर्फ विक्रम का शव एक पोखर के किनारे बरामद हुआ था. उसका महेश लाल मंडल की नतनी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसकी हत्या के पीछे का कारण छात्रा के साथ उसका प्रेम प्रसंग ही बताया जा रहा है. मृतक के पिता ने छात्रा के मामा और कुंदन, उसके पिता, मौसा व अन्य पर अपने पुत्र की हत्या का मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि थाना कांड संख्या 141/15 दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है. छात्रा ने किया था आत्महत्या का प्रयासविनय की हत्या की खबर मिलने पर उसकी प्रेमिका छात्रा ने शुक्रवार को आत्महत्या का प्रयास किया था. गौरतलब है कि प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका के मद्देनजर उक्त छात्रा को उसके नाना श्री मंडल के साथ पूछताछ के लिए थाना लाया था, जहां तबियत बिगड़ने के कारण उसे उपचार के लिए पीएचसी ले जाया गया. वही गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. बताया जाता है कि विनय की मौत की खबर मिलने के बाद छात्रा ने कीटनाशक खा कर आत्महत्या का प्रयास किया था. फिलहाल वह खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
BREAKING NEWS
हत्या मामले में सात पर प्राथमिकी
हत्या मामले में सात पर प्राथमिकी जलालगढ़. थाना क्षेत्र के हांसी गांव निवासी प्राइवेट शिक्षक विनय की प्रेम प्रसंग में शुक्रवार को हुई हत्या मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मृतक के पिता तारकेश्वर साह ने थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया है कि गांव के ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement