बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
केनगर : प्रखंड के बैरगाछी-कुंजर टोला में ग्यारह वर्षीया किशोरी के साथ बुधवार को दुष्कर्म की कोशिश की गयी. पुलिस ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम शमशेर (25 वर्ष) बताया जाता है, जो कुंजरटोला के बड़ा जलील सब्जी का पुत्र है.
जानकारी के मुताबिक किशोरी अपने दरवाजे पर धान सुखा रही थी. आरोपी ने दुकान से खैनी खरीद कर लाने के लिये बुलाया और अपने घर में खींच कर ले गया तथा दुष्कर्म का प्रयास किया . बच्ची के शोर मचाने पर लोग आये एवं आरोपी को पुलिस के हवाले किया . थानाध्य्क्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है .