12 घाटों पर होगा छठ पूजा का आयोजन
बीकोठी : प्रखंड क्षेत्र में 12 छठ घाट पर पूजा का आयोजन होगा. इसमें चार जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दो दिवसीय मेला का आयोजन भी किया जा रहा है. बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि सभी 12 घाटों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि दिबरा, बीकोठी, वासुदेवपुर, परसा, बेलापेमू, गोपीनगर, ओरलाहा, कामाख्या स्थान, लक्ष्मीपुर,
भित्ता एवं राजघाट के घाटों पर छठ पर्व का आयोजन होगा तथा वासुदेवपुर, बीकोठी एवं दरगाहा में प्रतिमा स्थापित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दो दिवसीय मेला का आयोजन होगा. जानकारी अनुसार बीकोठी प्रखंड क्षेत्र के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था स्थानीय श्रद्धालुओं के द्वारा की गयी है.