13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

काली मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ टीकापट्टी. क्षेत्र के पौराणिक काली मेला में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली. यह मेला छठ व्रत को लेकर काफी प्रसिद्ध है. इस मेले में लोग छठ व्रत का पूजा का सामान खरीदने आते हैं. दीपावली के दिन से छठ व्रत तक यह मेला धार्मिक तथा सांस्कृतिक […]

काली मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ टीकापट्टी. क्षेत्र के पौराणिक काली मेला में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली. यह मेला छठ व्रत को लेकर काफी प्रसिद्ध है. इस मेले में लोग छठ व्रत का पूजा का सामान खरीदने आते हैं. दीपावली के दिन से छठ व्रत तक यह मेला धार्मिक तथा सांस्कृतिक छटा बिखेरती रहती है. मेले के प्रथम दिन कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन थानाध्यक्ष राघव शरण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. उसके बाद ऐतिहासिक श्री कालिका हिंदी नाट्य समिति के कलाकारों द्वारा ‘ प्रेम बंधन ‘, ‘ मीर कासिम ‘ तथा ‘ मेघनाथ वध ‘ नाटक का मंचन किया गया. ग्रामीण बच्चियों द्वारा गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी गयी. ग्रामीण एकता तथा आपसी भाईचारे का मिसाल प्रस्तुत करते हुए गांव के मुसलिम परिवार द्वारा भी मां कलिका की पूजा अर्चना की गयी. मेला व्यवस्थापक वेदानंद मंडल, अशोक कुमार मंडल, पवन कुमार मंडल, रमेश कुमार मंडल तथा ग्रामीण अनिल कुमार मंडल, शेखर कुमार की मेला प्रबंधन में महती भूमिका रही. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाट्य समिति के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, प्रधान सचिव योगेंद्र, अनिल प्रसून आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही. कसबा प्रतिनिधि अनुसार जगत जननी मां काली की पूजा थाना क्षेत्र में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. सार्वजनिक काली मंदिर सब्दलपुर, सब्दलपुर टोला, राम ठाकुरबाड़ी, मदारघाट, सोनार टोल, फुलवरियां, स्टेशन मुहल्ला, ललहरिया,टीकापुर, मोहनी काली मंदिर में वर्षों से पूजा-अर्चना एवं मेला का आयोजन होता रहा है. ज्ञात हो कि काली मंदिर सब्दलपुर में बलि प्रथा का प्रचलन रहा है. यहां मेला का भी आयोजन होता रहा है. वहीं सब्दलपुर में 200 वर्षों से मां का प्रतिमा बना कर पूजा अर्चना होती है. सभी पूजा स्थलों पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें