ऑटो-ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो की मौत धमदाहा. धमदाहा-पूर्णिया स्टेट हाइवे पर धमदाहा लोहिया चौक के समीप रविवार की सुबह हुई ऑटो-ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक महिला और एक युवक की मौत हो गयी. महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजे जाने के क्रम में मौत हो गयी. महिला की पहचान मधेपुरा जिला के खुरहान बाजार निवासी पारो निवासी(45 वर्ष) और युवक की पहचान नीरज कुमार उर्फ अमित(22 वर्ष) पिता अशोक साह, कुंआरी कोठी निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पारो देवी अपने दामाद के साथ दिल्ली से छठ पूजा के लिए मधेपुरा स्थित अपने गांव जा रही थी. पूर्णिया से ऑटो में बैठ कर धमदाहा और फिर वहां से उदाकिशुनगंज जाना था, लेकिन धमदाहा लोहिया चौक के पास ऑटो (बीआर 11 टी/7793) की सामने से आ रहे ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गयी. ट्रैक्टर(बीआर11ए/4173) पर धान लदा हुआ था, जो गुलाबबाग जा रहा था. हादसे में नीरज गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन धमदाहा से कुछ दूर जाने के बाद ही नीरज की भी मौत हो गयी. पुलिस ने ऑटो और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. ऑटो और ट्रैक्टर का चालक फरार बताया जाता है. फोटो:- 15 पूर्णिया 15 एवं 16परिचय:-15- क्षतिग्रस्त ऑटो 16- दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर
ऑटो-ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो की मौत
ऑटो-ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो की मौत धमदाहा. धमदाहा-पूर्णिया स्टेट हाइवे पर धमदाहा लोहिया चौक के समीप रविवार की सुबह हुई ऑटो-ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक महिला और एक युवक की मौत हो गयी. महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement