महिला फुटबॉल: दलसिंहसराय ने पूर्णिया को हराया बीकोठी. काली पूजा के अवसर पर प्रखंड स्थित श्यामा मैदान भटोतर पर श्यामा स्पोर्टिंग क्लब भटोतर के तत्वावधान में स्वर्गीय विमलेंदू सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें दलसिंहसराय महिला टीम एवं पूर्णिया स्पोर्टिंग क्लब का मुकाबला हुआ. स्पोर्टिंग क्लब दलसिंहसराय 1-0 से विजयी हुई. खेल प्रारंभ के ठीक 10 वें मिनट में दलसिंहसराय की सेफाली कुमारी ने एक गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 का बढ़त दिलाया. मध्यांतर बाद तक पूर्णिया की टीम दबाव में रही तथा एक भी गोल नहीं दाग पायी. दलसिंहसराय द्वारा कई बार गोल करने का प्रयास किया गया परंतु पूर्णिया टीम की गोलकीपर रजनी कुमारी के सार्थक पहल से गोल नहीं हो पाया.इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर नवनिर्वाचित विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने विजेता टीम को शील्ड एवं उपविजेता टीम पूर्णिया को टीएनबी कॉलेज के सेवानिवृत्त व्याख्याता पदमेश पाठक द्वारा कप प्रदान किया गया. मैन ऑफ द मैच दलसिंहसराय की कुमारी सेफाली को घोषित किया गया. शील्ड दलसिंहसराय के कप्तान मुस्कान कुमारी तथा उपविजेता पूर्णिया की कप्तान आरती कुमारी को दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पूर्णिया के गोलकीपर आरती कुमारी को दिया गया. मौके पर मंचासीन आयोजक अशोक कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, निर्मल कुमार सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, शोभानंद सिंह, नागेंद्र प्रसाद सिंह, मिथलेश पाठक, दिवराधनी के मुखिया यादवेंद्र सिंह उर्फ पिंटू, वरूण कुमार सिंह, रमण प्रसाद सिंह, अमरेश सिंह सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे. रेफरी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जितेंद्र प्रसाद सिंह, उद्घोषक ब्रजेश कुमार सिंह, जबकि निर्णायक मंडली में नागेंद्र प्रसाद सिंह व दिवेश सिंह थे.फोटो: 13 पूर्णिया 27परिचय: विधायक से पुरस्कार प्राप्त करती विजेता टीम
BREAKING NEWS
महिला फुटबॉल: दलसिंहसराय ने पूर्णिया को हराया
महिला फुटबॉल: दलसिंहसराय ने पूर्णिया को हराया बीकोठी. काली पूजा के अवसर पर प्रखंड स्थित श्यामा मैदान भटोतर पर श्यामा स्पोर्टिंग क्लब भटोतर के तत्वावधान में स्वर्गीय विमलेंदू सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें दलसिंहसराय महिला टीम एवं पूर्णिया स्पोर्टिंग क्लब का मुकाबला हुआ. स्पोर्टिंग क्लब दलसिंहसराय 1-0 से विजयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement