घाटों की हो रही है सफाई, शहर में पड़े हैं कचरे
पूर्णिया : सूर्य उपासना लोक आस्था के महापर्व में अब महज चंद दिन शेष रह गये हैं. पूर्ण निष्ठा, स्वच्छता व शुद्धता के साथ मनाया जाने वाले इस पर्व को लेकर बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी शुरू हो गयी है. जिला प्रशासन घाटों की सफाई व सुरक्षा व्यवस्था में जुटा है, वहीं निगम सफाई अभियान को लेकर दावे कर रहा है.
लेकिन शहर में सफाई अभियान का हाल यह है कि बाजार से लेकर नुक्कड़ तक और मुहल्ले की गली से लेकर सार्वजनिक जगहों तक कचरा फैला हुआ है. कचरा उठाव को लेकर नगर निगम का अभियान सिफर साबित हो रहा है. बता दें कि दीपावली पूर्व नगर निगम ने अतिरिक्त सफाई मजदूरों के साथ वार्डों में दो अतिरिक्त सफाई मजदूर बहाल कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का दम भरा था.
विडंबना यह है कि त्योहार से पहले ही शहर के भट्ठा बाजार, गुलाबबाग के कई चौराहों पर कचरे बिखरे पड़े हैं. इतना ही नहीं गली मुहल्लों में गंदा पानी सड़कों पर है बल्कि कचरे के डब्बा से निकलता दुर्गंध वातावरण को दूषित कर रहा है. ऐसे में स्वच्छता और शुद्धता के साथ मनाया जाने वाला सूर्य उपासना के महापर्व पर निगम की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है.
टिप्पणी- अतिरिक्त सफाई मजदूर लगा दिये गये हैं और सफाई व्यवस्था की निगरानी भी की जा रही है. त्योहार के पहले पूरा शहर साफ-सुथरा होगा. सुरेश चौधरी, नगर आयुक्त, पूर्णिया फोटो – 13 पूर्णिया 6-शहर के हृदयस्थली भट्ठा बाजार में कचरे से उफना डस्टबीन के दुर्गंधों के बीच खरीदारी करना बना मजबूरी7-भट्ठा बाजार के तरफ जानेवाली सड़क पर फैला कचरा,
इस रास्ते आने-जाने वालों से लेकर दुकान सभी दुर्गंध से हैं परेशान8-चित्रवाणी रोड स्थित पड़ा कचरा, इसी रास्ते होकर व्रती जायेगी घाटों तक बल्कि भट्ठा जाने वाली दूसरी बड़ी लिंक सड़क है9-कला भवन रोड यहां सदर एसडीपीओ एवं एडीएम का निवास है बल्कि ऑफिसर्स कॉलोनी के साथ महज सौ मीटर की दूरी पर छठ घाट भी है