14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में कैदी की मौत, हत्या का आरोप

जेल में कैदी की मौत, हत्या का आरोप- जेल अधीक्षक ने कहा, गिरने से हुई मौत- मौत की होगी न्यायिक जांच ————————-फोटो:- 12 पूर्णिया 06 एवं 07परिचय:- 06- मृतक कैदी07- मृतक कैदी के घर पर ग्रामीणों की भीड़प्रतिनिधि, पूर्णियासेंट्रल जेल में बंद एक कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत से जेल प्रशासन सकते में है. […]

जेल में कैदी की मौत, हत्या का आरोप- जेल अधीक्षक ने कहा, गिरने से हुई मौत- मौत की होगी न्यायिक जांच ————————-फोटो:- 12 पूर्णिया 06 एवं 07परिचय:- 06- मृतक कैदी07- मृतक कैदी के घर पर ग्रामीणों की भीड़प्रतिनिधि, पूर्णियासेंट्रल जेल में बंद एक कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत से जेल प्रशासन सकते में है. वहीं मृतक के परिजनों ने इसे पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक कैदी मो सुभान(24 वर्ष) केनगर थाना क्षेत्र के चक परोरा का रहनेवाला है. वह मोबाइल चोरी के आरोप में पिछले चार महीने से जेल में बंद था. दीपावली के दिन में करीब 12:45 बजे कैदी को जेल के गार्ड ने घायल अवस्था में पाया और जेल अधीक्षक के निर्देश पर उसे तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम करा कर जेल प्रशासन ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया. सिर व शरीर के कई जगहों पर जख्म के हैं निशानगुरुवार की सुबह चक परोरा स्थित मृतक कैदी के घर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. मृतक के पिता अब्बास लहेरी ने घटना के संबंध में बताया कि उसके बेटे की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि जख्म केवल सिर के पीछे ही नहीं, शरीर के कई जगहों पर है. अनुमान के आधार पर उन्होंने बताया कि कैदियों के बीच आपसी झड़प के कारण उसके बेटे की मौत हो गयी. मृतक के परिजन ने बताया कि चार माह पूर्व मधुबनी टीओपी कांड संख्या 537/15 के तहत मोबाइल चोरी के आरोप में उसके बेटे को पुलिस ने भुटाहा मोड़ के पास से पकड़ कर जेल भेज दिया था. वहीं ग्रामीणों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. ग्रामीणों ने किया हंगामामृतक कैदी की संदेहास्पद मौत को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया. यहां तक कि शव को दफनाने को लेकर परिजनों में आक्रोश था. वे सभी कैदी की मौत को लेकर उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे थे. ग्रामीण इस बात पर अड़े हुए थे कि सुभान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. जेल प्रशासन इस घटना को नजरअंदाज कर रहा है. काफी जद्दोजेहद के बाद केनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के प्रयास से मामला शांत हुआ और शव को दफनाया गया. घटना की जांच के लिए न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को आवेदन भेजा जा रहा है. जांच के बाद ही कैदी की मौत के स्पष्ट कारणों का पता चलेगा. जवाहर लाल प्रभाकर, जेल अधीक्षक, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें