13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली से पहले आज मनेगी दीपावली, फूलों की आयेगी बहार

दीपावली से पहले आज मनेगी दीपावली, फूलों की आयेगी बहार पूर्णिया. दीपावली के त्योहार से पहले आज मनेगी दीपावली. दलीय प्रत्याशियों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत की घोषणा से पहले दीपावली मनाने की सारी तैयार पूरी कर ली है. हालांकि मतगणना के बाद जीत की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन एनडीए तथा महागंठबंधन के […]

दीपावली से पहले आज मनेगी दीपावली, फूलों की आयेगी बहार पूर्णिया. दीपावली के त्योहार से पहले आज मनेगी दीपावली. दलीय प्रत्याशियों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत की घोषणा से पहले दीपावली मनाने की सारी तैयार पूरी कर ली है. हालांकि मतगणना के बाद जीत की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन एनडीए तथा महागंठबंधन के प्रत्याशियों सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा जीत की खुशी में दीपावली का जश्न मनाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अपनी जीत की वैधानिक घोषणा से पहले अपने सर्वे एवं विश्लेषण को जीत का पक्का आधार मान कई प्रत्याशियों द्वारा पटाखा, दीप के साथ बैंड बाजा और फूल के माला का ऑर्डर भी दिया जा चुका है. बता दें कि रविवार को चाहे जीत जिसकी हो लाखों के पटाखे फूटेंगे. हजारों के फूल के बुके, गुलदस्ते बिकेंगे और पार्टियों के नेता, कार्यकर्ता भी डीजे एवं बैंड की धुन पर झूमने को तैयार हैं. दल-निर्दल सबकी है तैयारी रविवार को दीपावली मननी तय है. जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में सात प्रत्याशियों को ही जीत का प्रमाण-पत्र मिलना है. चाहे वो एनडीए का प्रत्याशी हो या महागंठबंधन, इसके अलावा जीत का ताल ठोंकते निर्दलीय भी दीपावली मनाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. कई प्रत्याशियों ने मालाकारों को माला का ऑर्डर दे दिया है. पटाखे बुक कर लिये गये हैं. अब देखना यह है कि किसकी दिवाली होती है और किसका दीवाला निकलता है. जोश में हैं कार्यकर्ता अलग-अलग पार्टियों के साथ जीत के रेस में अपने समीकरण के मुतल्लिक ताल ठोकने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों के कार्यकर्ता भी पूरे जोश में दिख रहे हैं. चुनावी समर में नेताओं के साथ पसीना बहाने वाले क्षेत्रीय नेता, कार्यकर्ता भी अपने उम्मीदों के उड़ान के साथ पटाखों, बुके, माला और जश्न मनाने की तैयारी में जुड़ गये हैं. एक तरफ महागंठबंधन तो दूसरी तरफ एनडीए और निर्दल प्रत्याशियों द्वारा गाजे-बाजे को भी बुक कर लिए जाने की बात फिजां में है. दीप जलेंगे और फूटेंगे पटाखे जीत का सेहरा चाहे जिसके सर बंधे, जीत चाहे जिसकी हो, लेकिन दीपावली से पहले चुनावी जीत की दीपावली आज मनेगी. जीत के दावा करने वाले प्रत्याशियों के साथ दलगत कार्यकर्ताओं के घरों तक दीपावली मनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. आज जीत की घोषणा के बाद दीप जलेंगे और पटाखों के आवाज से वातावरण गूंजेगा. फूलों से लादने की है तैयारी दीपावली मनेगी तो साथ ही फूलों की भी बहार आयेगी. चुनाव प्रचार के दौरान जिले में अच्छा-खासा फूलों का कारोबार हुआ है. ऐसे में अब जब चुनाव परिणाम सामने आयेंगे तो विजयी प्रत्याशी को फूलों की माला से लादने की भी तैयारी चल रही है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक फूल के कारोबारी ने बताया कि एक वेटिंग एमएलए के समर्थक ने 20 किलो गेंदा फूल के वजन वाली माला बनाने का ऑर्डर दिया है. जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी गेंदा और गुलाब की माला का ऑर्डर आया है. फोटो:-7 पूर्णिया 10परिचय:- फूल की दुकान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें