पूर्णिया : धनतेरस में सोने और चांदी के दाम में आयी गिरावट खरीदारों को सर्राफा बाजार के तरफ मोड़ दिया है. अलबत्ता सर्राफा कारोबारियों ने भी नयी डिजाइनर, डायमंड जुड़ी ज्वैलरी तथा अन्य सोने-चांदी के समानों के भरपूर स्टॉक के साथ इमरौड, आसमीन, शौरा सहित कई कंपनियों के ज्वैलरी से दुकानों को सजा रखा है.
बल्कि इस धनतेरस में डायमंड जड़े ज्वैलरी की डिमांड के साथ सोने-चांदी के सिक्कों का डिमांड बढ़ा है. धनतेरस को लेकर सर्राफा बाजार, इलेक्ट्रिक पीतल बर्तन के साथ सोफा, टीवी, कंप्यूटर की दुकानें सज गयी हैं. खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ भी बाजारों में दिखने लगी है. शहर का जिला स्कूल रोड, भट्ठा बाजार कालीबाड़ी रोड एवं न्यू मार्केट के साथ सर्राफा दुकानों में धनतेरस के पूर्व से ही खरीदारों की भीड़ दिखने लगी है.
इस धनतेरस जहां टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कंप्यूटर, लैपटॉप का बाजार पिछले वर्ष से कहीं अधिक सज-धज कर तैयार है. हालांकि पिछले तकरीबन डेढ़ माह से चुनावी सरगरमी को लेकर बाजारों में थोड़ी उदासी जरूर थी, लेकिन त्योहारों को लेकर शुक्रवार से बाजारों में खरीदारों की चहलकदमी बढ़ गयी है.
अलबत्ता कारोबारियों में बिक्री को लेकर उत्साह परवान पर है. पीतल, सोफा, आलमीरा का बाजार थोड़ा सुस्त बताया जा रहा है. वहीं सोने-चांदी के कीमतों में आयी गिरावट से खरीदारों की भीड़ सर्राफा दुकानों की चमक बढ़ा रही है. बल्कि सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोने-चांदी के दाम में आयी गिरावट से इस वर्ष पिछले वर्ष की भांति 25 से 30 प्रतिशत का कारोबारी इजाफा होने की उम्मीद है.
वहीं कारोबारी आंकड़ों के बाजीगरों की मानें इस वर्ष सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक सहित अन्य समानों का बाजार करीब 30 से 40 करोड़ पार करने की उम्मीद है. डायमंड ज्वैलरी की सर्वाधिक डिमांडसर्राफा कारोबारी गहना ज्वेलर्स के प्रहलाद कुमार उर्फ मुन्ना एवं अप्सरा ज्वेलर्स के राकेश कुमार साह के अनुसार सोने एवं चांदी के दामों में आयी गिरावट से इस वर्ष खरीदारों की भीड़ बढ़ी है.
बल्कि इस वर्ष हॉल मार्क सिस्टम के ज्वैलरी तथा डायमंड जड़ी ज्वैलरी के खरीदारी पर ग्राहकों का ज्यादा फोकस है. सर्राफा बाजार कई कंपनियों के नये-नये डिजाइन ज्वैलरी बाजार में हैं जो ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है.
सर्राफा कारोबारी के अनुसार विगत वर्ष जहां सोना 27 हजार का था वहीं इस वर्ष 26 हजार 400 है. चांदी के दामों में भी 40 हजार से लुढ़क कर 36 हजार के पास आ पहुंचा है.वाशिंग मशीन और एलइडी टीवी सबकी पसंदधनतेरस पर महिलाओं की पहली पसंद ज्वैलरी है तो वाशिंग मशीन और एलएडी टीवी भी स्पर्धा में शामिल है.
वीजन प्वाइंट के कारोबारी मो कासीर आलम बताते हैं कि बदलते दौर में पसंद भी बदली है. हालांकि सोने की घटी दामों के कारण उम्मीद के मुतल्लिक कारोबार थोड़ा कम है लेकिन नयी डिजाइन वाशिंग मशीन और एलएडी टीवी के बिक्री पर कोई फर्क नहीं महसूस हो रहा है.
आज महिलाओं की पहली पसंद ज्वैलरी है तो वाशिंग मशीन और फर्लेट टीवी भी सबकी पसंद बनी हुई है. उम्मीद पिछले साल से अधिक बिक्री होने का है. थ्री-जी को बाय-बाय, फोर जी बना पसंद इस धनतेरस पर युवा वर्ग में मोबाइल को लेकर होड़ देखी जा रही है. नयी पीढ़ी एवं टीन एजर्स युवाओं की रुझान फोर जी मोबाइल बना हुआ है.
एनड्रॉइड मोबाइल के बाद फोर-जी मोबाइल को लेकर युवाओं की भीड़ मोबाइल दुकानों पर उमड़ने लगी है. जिला स्कूल रोड स्थित शाही मोबाइल सेंटर के कारोबारी पवन पोद्दार कहते हैं कि नोकिया के लुमिया पांच सौ आठ से आठ सौ तीस तथा अन्य कंपनियों के भी फोर-जी मोबाइल ही युवाओं का डिमांड बना हुआ है.
फोर-जी विंडोज फोन के अलावा काफी मोबाइल की भी बिक्री सुस्त है. सीसीटीवी की बल्ले-बल्ले, बाकी हुए सुस्त इलेक्ट्रॉनिक बाजार में इस वर्ष सीसीटीवी की बिक्री खूब हो रही है. बढ़ते अपराध और सुरक्षा को लेकर दुकानों और मकानों में सीसीटीवी लगाने वालों की संख्या हर रोज बढ़ रही है.
वहीं साउंड सिस्टम को छोड़ लैपटॉप, कंप्यूटर, टैबलेट की बिक्री बाजारों में नरम पड़ गयी है. भगत इलेक्ट्रॉनिक के कारोबारी मृत्युंजय भगत कहते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक सामानों की ऑनलाइन खरीदारी के कारण बाजारों में खरीदारों की कमी हुई है. श्री भगत बताते हैं कि ऑनलाइन सेल वाली कंपनियों को टैक्स की बचत होती है,
फलस्वरूप दाम के फर्क से यह समस्या आयी है. सोफा और आलमीरा पड़ा सुस्तधनतेरस को लेकर सोफे एवं आलमीरा का बाजार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है परंतु खरीदारों की कमी दुकानदारों को निराश कर रही है. सोफा कारोबारी भोला जायसवाल की मानें तो शहर में बदलते भवनों के स्वरूप एवं बदलते परिवेश को देखते हुए इस वर्ष आधुनिक एवं आकर्षण सोफों के साथ डिजाइनर आलमीरा सजायी गयी है.
ग्राहकों का निरीक्षण जारी है परंतु एडवांस बुकिंग नहीं रहने से थोड़ा निराशा होने लगी है. नकली चांदी के सिक्कों से रहें होशियार धनतेरस पर सर्राफा कारोबारियों की मानें तो चांदी के दामों में आयी कमी से चांदी के सिक्कों की बिक्री बढ़ी है. अमूमन लोग धनतेरस पर चांदी के सिक्के खरीदते हैं,
ऐसे में बाजार में चांदी का सिक्का खरीदते वक्त देख-परख कर एवं विश्वसनीय प्रतिष्ठान से ही खरीदें. ऐसा न हो कि नकली चांदी के सिक्के आपके खुशियों को नजर लगा दें. इससे बचें और विश्वसनीय सर्राफा दुकान से खरीदारी करें.