जिले में कुल 67 किन्नर करेंगे अपने मतों का प्रयोग पूर्णिया. पूर्णिया जिले के सात विधान सभा चुनाव क्षेत्र में जिले के कुल 67 किन्नर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर जन प्रतिनिधि चुनने में अहम योगदान देंगे. किन्नरों को मतदान करने का अधिकार पिछले कुछ वर्ष पूर्व दिया गया था. गुरुवार को होने वाले मतदान को लेकर जिले के तमाम किन्नरों में गजब का उत्साह है. इसमें से कई किन्नर पूर्व में भी कई बार विधान सभा चुनाव में भागीदारी निभा चुके हैं. लेकिन इन किन्नरों का रोना इस बात का है कि इन्हें समाज के मुख्यधारा से हमेशा वंचित ही रखा गया. एक किन्नर ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि कई बार वोटिंग का हिस्सा बन चुके हैं ,किंतु किसी जन प्रतिनिधि ने हमारी सुधि नहीं ली. नाच-गान में गुम हो रही जिंदगीबच्चों के जन्म के समय बधइया व पमरिया बन कर नाचने की बाध्यता पूर्व में भी थी और अब भी है. अब भी इन किन्नरों की जिंदगी दूसरों को बधाई देने में बीत जाती है. किंतु इनके जिंदगी के दर्द सीने में ही सहेज कर जीने मरने को बाध्य है. इस इलाके में किन्नरों के पारंपरिक नाच गाने का कारोबार भी अब लाभ दायक नहीं रहा. जिससे इसकी जिंदगी महज खानाबदोश की बन कर रह गयी है. यही वजह है कि इलाके में किन्नरों की संख्या लगातार घट रही है. किन्नरों का नहीं है कोई सहारा जिले के किन्नरों की दशा व दिशा बदलने के लिए जन प्रतिनिधियों को सकारात्मक प्रयास करने की आवश्यकता मानी जा रही है. ऐसा करने से जिले के तमाम किन्नरों को जीने का संबल प्राप्त हो सकेगा. किन्नरों के अनुसार अब तो लोग दान देने से भी कतराते हैं. जिससे हमेशा उसके सामने भुखमरी की स्थिति देखने को मिलती है. कहा कि वे भी आम इनसान की तरह हैं लेकिन नेताओं और राजनीतिक दलों के एजेंडों में उनकी बेहतरी शामिल नहीं होती है. कहां कितने किन्नरविधान सभा——मतदाताअमौर———10बायसी———10कसबा ———12बनमनखी——-06रुपौली———14धमदाहा——–07सदर ———-08——————कुल———67
BREAKING NEWS
जिले में कुल 67 कन्निर करेंगे अपने मतों का प्रयोग
जिले में कुल 67 किन्नर करेंगे अपने मतों का प्रयोग पूर्णिया. पूर्णिया जिले के सात विधान सभा चुनाव क्षेत्र में जिले के कुल 67 किन्नर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर जन प्रतिनिधि चुनने में अहम योगदान देंगे. किन्नरों को मतदान करने का अधिकार पिछले कुछ वर्ष पूर्व दिया गया था. गुरुवार को होने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement