दिखने लगा है ठंड का असर, ऊनी कपड़ों की खरीद आरंभ कसबा. प्रखंड में बीते कुछ दिनों से ठंड ने दस्तक दे दी है. शाम ढलते ही सर्दी का एहसास होने लगता है, जो देर रात तेज हो जाती है. वही दोपहर में तेज धूप के कारण लोगों को पसीना आ रहा है. मौसम के इस मिजाज के कारण लोग बीमार पड़ने लगे हैं. रात को पड़ने वाली ठंड के कारण लोग गर्म कपड़े निकालने लगे हैं. रात के समय लोगों के लिए सफर करना भी मुश्किल हो रहा है. ठंड को लेकर बाजार में भी ऊनी कपड़ों की बिक्री आरंभ हो गयी है. रेडिमेड व ब्रांडेड कपड़ों की ओर लोगों का विशेष रुझान दिख रहा है. जैकेट, स्वेटर, मंत्री टोपी आदि की खरीद में लोग दिलचस्पी ले रहे हैं. वही डॉक्टर गर्म कपड़ों के प्रयोग, रात में गर्म भोजन करने, रात में गर्म पानी से स्नान आदि की सलाह दे रहे हैं. डाॅ आरपी मंडल के अनुसार ठंड के शुरुआती दौर में विभिन्न बीमारियों का हमला हो सकता है. इसमें मुख्य रूप से सर्दी, खांसी, बुखार, कोल्ड डायरिया, लकवा,चक्कर आना, पेट दर्द आदि हो सकता है. इससे बचने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है. विशेष रूप से वृद्ध व बच्चे को एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने ठंड के समय बदन को ढंक कर चलने तथा ताजा भोजन करने की सलाह दी.
BREAKING NEWS
दिखने लगा है ठंड का असर, ऊनी कपड़ों की खरीद आरंभ
दिखने लगा है ठंड का असर, ऊनी कपड़ों की खरीद आरंभ कसबा. प्रखंड में बीते कुछ दिनों से ठंड ने दस्तक दे दी है. शाम ढलते ही सर्दी का एहसास होने लगता है, जो देर रात तेज हो जाती है. वही दोपहर में तेज धूप के कारण लोगों को पसीना आ रहा है. मौसम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement