युवक की चाकू गोद कर हत्या
टीकापट्टी : रूपौली थाना क्षेत्र के लखनौर गांव में बुधवार की रात नींद्रावस्था में एक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ एसएच फाकरी, थानाध्यक्ष नवीन कुमार व एसआइ सत्येंद्र कुमार सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार अन्नू राम (25) अपने दरवाजे पर सो रहा था,
तभी किसी व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया गया. उसके छटपटाने पर उसका चाचा कलानंद राय बाहर आये. तब तक अन्नू के गले से खून की धार बह रही थी. कुछ ही पलों में उसने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों की मानें तो अन्नू काफी अच्छे स्वभाव का था और लोन लेकर कुछ दिनों पूर्व ही उसने ट्रैक्टर खरीदा था.
उसी से उसका जीवन बसर होता था. परिजनों के अनुसार उसका चचेरे साला टिकापट्टी निवासी मिंटू मंडल से कुछ दिनों पूर्व ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है. साथ ही छानबीन आरंभ कर दी है. हालांकि समाचार प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. इधर मौत के बाद युवक के घर मातम पसरा हुआ है.