सीडीपीओ कार्यालय में गंदगी पर बिफरे डीएम टीकापट्टी. निर्वाचन कार्य का जायजा लेने शुक्रवार को रूपौली पहुंचे डीएम बाला मुरूगन डी ने समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय का जायजा लिया. उन्होंने कार्यालय परिसर में फैली गंदगी पर नाराजगी जतायी. साथ ही कार्यालय के पुराने बोर्ड को बदलने का निर्देश दिया. कहा कि कार्यालय परिसर में फैली गंदगी से लोगों में गलत संदेश फैलता है. साथ ही खुद का स्वास्थ्य भी प्रभावित होने की संभावना है. डीएम श्री मुरूगन ने कहा कि सुदूर इलाकों से कार्यालय आने वाले सेविकाओं में कार्यालय की गंदगी गलत संदेश को प्रवाहित करती है. ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी सफाई में कोताही बरतना तय है. बोर्ड की स्थिति के बाबत उन्होंने कहा कि इससे लोगों को यह पता नहीं चल सकता है कि यहां किसी कार्यालय का संचालन हो रहा है. ऐसे में विभागीय कार्यशैली भी संदेह के दायरे में आती है. उन्होंने प्रभारी सीडीपीओ सुष्मिता कुमारी को बोर्ड दुरुस्त करने व कार्यालय की सफाई कराने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश के उपरांत सीडीपीओ की ओर से कार्यालय से बोर्ड उतार लिया गया. फोटो : 17 पूर्णिया 7परिचय : कार्यालय का बोर्ड उतारते कर्मी
BREAKING NEWS
सीडीपीओ कार्यालय में गंदगी पर बिफरे डीएम
सीडीपीओ कार्यालय में गंदगी पर बिफरे डीएम टीकापट्टी. निर्वाचन कार्य का जायजा लेने शुक्रवार को रूपौली पहुंचे डीएम बाला मुरूगन डी ने समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय का जायजा लिया. उन्होंने कार्यालय परिसर में फैली गंदगी पर नाराजगी जतायी. साथ ही कार्यालय के पुराने बोर्ड को बदलने का निर्देश दिया. कहा कि कार्यालय परिसर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement