आरंभ हुई मां जगत जननी की आराधना
जानकीनगर : थाना क्षेत्र में मंत्रोच्चार के साथ आदी शक्ति जगत जननी माता दुर्गा की आराधना मंगलवार से आरंभ हुई. शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा हुई.
सुबह की पहली किरण के साथ ही माता के दरबार में कलश स्थापना का कार्य प्रारंभ हो गया. पंडितों की ओर से मंत्रोच्चार की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. नौ दिनों तक मैया के दरबार में प्रतिदिन पंडितों की ओर से मंत्रोच्चार किया जायेगा. साथ ही मंदिरों में पूजा समिति की ओर से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.
निर्माण प्रक्रिया तेजी से जारी है और कारीगर पंडाल को भव्य बनाने में जुटे हैं. बड़ी मंदिर दुर्गा पूजा समिति चोपड़ा बाजार के अध्यक्ष मणीलाल सुराना एवं उप सचिव प्रो जायसवाल ने बताया कि पंडाल की भव्यता के अलावा उन विषयों का भी खास ख्याल रखा जा रहा है, जिससे मंदिर की गरिमा बरकार रहे.