उच्च विद्यालय बेलौरी को हरा डीएपीएस ने मारी बाजी पूर्णिया. जिला निर्वाचन शाखा की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय मतदाता जागरूकता को लेकर अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुआ. पूर्णिया पूर्व प्रखंड की सभी प्रतियोगिता जिला स्कूल मैदान में आयोजित हुई. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में डीएपीएस पूर्णिया ने उच्च विद्यालय बेलौरी को 2-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया. अब उसका मुकाबला 10 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल मुकाबले की दूसरी टीम से होगा. क्योंकि पूर्णिया पूर्व को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लीग मैच में बाय प्राप्त हुआ है. बुधवार को अन्य प्रखंडों में भी प्रतियोगिता आयोजित हुए. इससे पूर्व उद्घाटन मैच में उच्च विद्यालय बेलौरी ने बीबीएम उच्च विद्यालय टाइब्रेकर में 3-2 से हराया. वहीं दूसरे मैच में डीएपीएस ने जिला स्कूल को टाइब्रेकर में ही 5-3 से हराया. दोनों ही मुकाबले बेहद रोमांचक रहे. प्रतियोगिता के निर्णायक अरुणाव कुमार, रजनीश पांडेय एवं मो अनवर करीम थे. मौके पर शारीरिक शिक्षक आलोक रोहित, राम प्रकाश ठाकुर, अफरोज आलम, अशोक कुमार आनंद, खेल कार्यालय सहायक निर्मल कुमार आदि मौजूद थे. फोटो : 7 पूर्णिया 26परिचय : फाइनल मैच का दृश्य————————–09 और 10 को होगी जिला स्तरीय प्रतियोगितापूर्णिया त्र मतदाता जागरूकता को लेकर जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 09 एवं 10 अक्टूबर को होगा. प्रतियोगिता के प्रथम दिन सभी लीग मैच आयोजित होंगे. जबकि क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को होगा. प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें शामिल होंगी, जो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रही हैं. इसमें पूर्णिया एवं बनमनखी टीम को लीग मैच में बाय दे दिया गया है. दोनों टीम 10 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल मैच के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश करेंगी. निर्धारित कार्यक्रम09 अक्टूबर (लीग मैच)1. पूर्णिया – बाय2. रूपौली – रौटा3. डगरूआ – जलालगढ़4. कसबा – केनगर5. बायसी – श्रीनगर6. बीकोठी – धमदाहा7. अमौर – भवानीपुर8. बनमनखी – बाय10 अक्टूबर (क्वार्टर फाइनल)1. पूर्णिया पूर्व – मैच 02 का विजेता2. मैच 03 का विजेता – मैच 04 का विजेता3. मैच 05 का विजेता – मैच 06 का विजेता4. मैच 07 का विजेता – बनमनखी10 अक्टूबर (सेमीफाइनल)1. मैच 01 का विजेता – मैच 02 का विजेता2. मैच 03 का विजेता – मैच 04 का विजेता10 अक्टूबर (फाइनल)दोनों सेमीफाइनल के विजेता
BREAKING NEWS
उच्च वद्यिालय बेलौरी को हरा डीएपीएस ने मारी बाजी
उच्च विद्यालय बेलौरी को हरा डीएपीएस ने मारी बाजी पूर्णिया. जिला निर्वाचन शाखा की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय मतदाता जागरूकता को लेकर अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुआ. पूर्णिया पूर्व प्रखंड की सभी प्रतियोगिता जिला स्कूल मैदान में आयोजित हुई. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में डीएपीएस पूर्णिया ने उच्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement