13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महिलाओं सहित सात लोग जख्मी

फलका : फलका थाना क्षेत्र के बरेटा चौक पर शुक्रवार को दो बजे दिन में महज दो कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. इसमें दो महिलाओं सहित सात व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं इस खूनी जंग में एक पक्ष के लोगों ने द्वितीय पक्ष के तीन व्यक्ति को […]

फलका : फलका थाना क्षेत्र के बरेटा चौक पर शुक्रवार को दो बजे दिन में महज दो कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई.

इसमें दो महिलाओं सहित सात व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं इस खूनी जंग में एक पक्ष के लोगों ने द्वितीय पक्ष के तीन व्यक्ति को रस्सी में बांध कर जम कर धुनाई कर आंगन में धूप में ही लिटा दिया था. एक घंटा बाद कुछ ग्रामीणों ने रस्सी खुलवा कर तीनों जख्मी बंधकों को अस्पताल भेजा.

वहीं अन्य घायलों को भी पहले ही फलका स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया था. वहां सभी घायल का इलाज चल रहा है. सूचना पाते ही फलका थाना अध्यक्ष एसएस दास अस्पताल में पहुंच कर घायलों का फर्द बयान लिए. प्रथम पक्ष बरेटा चौक निवासी आनंदी मंडल ने बताया कि मेरे भाई का फर्जी तौर से दो कट्ठा जमीन कमलसिया निवासी माणिक चंद्र ने केवाला कर लिया था.

जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है. शुक्रवार को दोपहर उसी जमीन के पास रखा झोपड़ी का ठाट हम लेकर आ रहे थे. इसी क्रम में माणिक चंद्र सहित उनके भाई पिता अन्य दस आदमी आकर लाठी डंडा से मार पीट करने लगा.

जिसमें महेश मंडल, किशनदेव मंडल, गायत्री देवी लहड़ी देवी बुरी तरह घायल हो गया. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि द्वितीय पक्ष के हरि मंडल, सुदामा मंडल, राज कुमार मंडल मेरे घर में घूस कर बेरहमी से मारपीट किया है. तभी हमलोग ग्रामीण मिल कर उसे बांधा था. इस बाबत पुलिस को भी सूचना दिया.

वहीं दूसरा पक्ष मकलसिया निवासी माणिक चंद्र ने बताया कि बरेटा चौक पर दो कट्ठा जमीन आनंदी मंडल के भाई पपली मंडल से केवाला लिया हूं. लेकिन, इन लोगों ने जबरन मेरे जमीन को कब्जा करना चाह रहा है. शुक्रवार को वह लोग मेरी जमीन पर घर बना रहा था.

जब हमलोग रोकने गये तो उनलोगों ने मारपीट करने लगे. जिसमें मेरा पिता हरि मंडल, भाई राजकुमार मंडल, सुदामा मंडल को पीट-पीट कर घायल कर दिया तथा रस्सी से बांध कर बेरहमी से खुले धूप में लिटा दिया. इधर दोनों पक्षों के आवेदन पर फलका पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की तहकीकात में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें