13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलाया एड्स जागरूकता अभियान

पूर्णिया : रामबाग स्थित एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज परिसर में गुरुवार को छात्र-छात्राओं के बीच एड्स जागरूकता को लेकर कार्यशाला आयोजित हुआ. कार्यशाला के दौरान छात्र-छात्राओं को बताया गया कि एड्स एक ऐसी लाइलाज बीमारी है, जिससे आक्रांत होने पर मरीज के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है. यही कारण है कि विभिन्न प्रकार […]

पूर्णिया : रामबाग स्थित एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज परिसर में गुरुवार को छात्र-छात्राओं के बीच एड्स जागरूकता को लेकर कार्यशाला आयोजित हुआ.

कार्यशाला के दौरान छात्र-छात्राओं को बताया गया कि एड्स एक ऐसी लाइलाज बीमारी है, जिससे आक्रांत होने पर मरीज के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है. यही कारण है कि विभिन्न प्रकार के रोगों के संक्रमण का खतरा बना रहता है. कॉलेज के प्राचार्य डा श्यामानंद ने एड्स से जुड़ी अन्य पहलुओं की जानकारी भी छात्र-छात्राओं से साझा की.

एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो नईमउद्दीन ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में अचानक 10 प्रतिशत तक वजन में कमी आती है अथवा एक माह से अधिक समय तक बुखार रहता है या फिर नियमित अंतराल पर दस्त की शिकायत है तो ये एड्स के लक्षण हैं. प्रो राघवेंद्र ने एड्स संक्रमण के विभिन्न माध्यमों की चर्चा की.
कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता ही इससे बचाव का उपाय है. उन्होंने छात्र-छात्राओं से अन्य लोगों को भी एचआइवी के विषय में जागरूक करने का आह्वान किया. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो आदित्य कुमार ने भी एड्स से बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला. मौके पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें