स्थानीय डॉक्टराें की टीम गांव में पहुंच कर डेंगू के लक्षणों की जांच कर रहे हैं
Advertisement
डैंगू मरीज पाये जाने से उदाकिशुनगंज में दहशत
स्थानीय डॉक्टराें की टीम गांव में पहुंच कर डेंगू के लक्षणों की जांच कर रहे हैं उदाकिशुनगंज(मधेपुरा) : अनुमंडल मुख्यालय से महज चार किमी की दूरी पर गोपालपुर पंचायत के कुमरगंज गांव में डेंगू के बढ़ते खतरे की आशंका से लोग भयभीत हैं. वहीं स्थानीय डॉक्टर की टीम गांव में पहुंच डेंगू के लक्षणों की […]
उदाकिशुनगंज(मधेपुरा) : अनुमंडल मुख्यालय से महज चार किमी की दूरी पर गोपालपुर पंचायत के कुमरगंज गांव में डेंगू के बढ़ते खतरे की आशंका से लोग भयभीत हैं.
वहीं स्थानीय डॉक्टर की टीम गांव में पहुंच डेंगू के लक्षणों की जांच कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज अनुमंडल के कुमरगंज निवासी कल्याण सिंह का पुत्र अमरिश कुमार स्थानीय पीएचसी इलाज के लिए आया था. इस दौरान अमरिश में डेंगू के लक्षण पाये गये. वहीं दूसरी ओर आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के खुरहान गांव निवासी पप्पू कुमार साह में भी डेंगू के लक्षण पाये गये. पप्पू कुमार किसी निजी क्लिनिक में इलाज करवा रहे थे.
वहीं दोनों मरीजों को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने अनुमंडल के चिकित्सा पदाधिकारी को दी. डेंगू के लक्षण को देखते हुए उदाकिशुनगंज पीएचसी के चिकित्सक डॉक्टर एसके संत अपने टीम के साथ पहुंच कर कैंप कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement