भवानीपुर : स्थानीय पुलिस ने भवानीपुर पश्चिम पंचायत दंगरसी टोला से 65 लीटर महुआ शराब, अर्द्ध निर्मित सामग्री , बरतन आदि बरामद किया है.
साथ ही मामले में संलिप्त रामदेव उरांव के पुत्र अशोक उरांव तथा स्व भोला उरांव के पुत्र पप्पू उरांव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार, सअनि हरेंद्र साह आदि द्वारा गुरुवार की देर शाम छापामारी की गयी थी. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि मामले को लेकर थाना कांड संख्या 209/15 दर्ज किया गया है.