तेलडीहा से कुछ दूर आगे जाने पर अल्टो कार पर सवार चार लोगों ने बाइक पर सवार श्री रमण को ओवर टेक कर रुकवाया. उसके बाद श्री रमण को कार पर बैठाने की कोशिश की गयी.
लेकिन श्री रमण किसी तरह अज्ञात लोगों के चंगुल से मुक्त होकर पास के घरों में छुपने में सफल रहा. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. घटना को लेकर कोढ़ा थाना में श्री रमण द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. मंगलवार को टीकापट्टी थानाध्यक्ष राघव शरण ने शाखा पहुंच कर बैंक प्रबंधक से घटना के बाबत पूछताछ की.