11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे इंप्लाइज यूनियन का प्रदर्शन

गुलाबबाग: रेलवे इंप्लाइज यूनियन पूर्णिया के रेल कर्मियों ने रेलवे में निजीकरण के खिलाफ जुलूस निकाला, प्रदर्शन किया और विवेक देवराय कमेटी के सिफारिश रिपोर्ट की प्रतियां जला कर आक्रोश व्यक्त किया. गुरुवार को सुबह करीब दस बजे पूर्णिया जंकशन स्थित यूनियन कार्यालय से सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मियों ने हाथ में तख्ती और […]

गुलाबबाग: रेलवे इंप्लाइज यूनियन पूर्णिया के रेल कर्मियों ने रेलवे में निजीकरण के खिलाफ जुलूस निकाला, प्रदर्शन किया और विवेक देवराय कमेटी के सिफारिश रिपोर्ट की प्रतियां जला कर आक्रोश व्यक्त किया.

गुरुवार को सुबह करीब दस बजे पूर्णिया जंकशन स्थित यूनियन कार्यालय से सैकड़ों की संख्या में रेल कर्मियों ने हाथ में तख्ती और बैनर के साथ जुलूस निकाला. रेलवे के निजीकरण को लेकर विवेक देवराय कमेटी के सिफारिश रिपोर्ट के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान पूर्णिया जंकशन परिसर में रेलवे इंप्लाइज यूनियन कर्मियों ने देवराय कमेटी के सिफारिश रिपोर्ट की प्रति जला कर निजीकरण के खिलाफ आंदोलन जारी रखने की बात दुहरायी. मौके पर यूनियन के शाखा सचिव मनीष कुमार ने कहा कि 2014 में भारत सरकार द्वारा विवेक देवराय कमेटी का गठन किया गया था. अब उसके सिफारिशों को रेलवे में थोपने की साजिश हो रही है.

देवराय कमेटी के सिफारिश में जितनी बातें हैं वे रेल कर्मचारियों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, रेलवे अस्पताल, केंद्रीय विद्यालय, उत्पादन इकाइयों के निजीकरण करने वाली हैं. मौके पर यूनियन अध्यक्ष अवधेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, अश्विनी कुमार, रवींद्र कुमार, एसपी दूबे, संजय सिंह, अशोक कुमार, संजीव निराला, अमर सिन्हा, मनोज झा, विकास विक्की, रंजीत साह, अनिल कुमार, रंजन राजीव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें