13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत की कोई उम्मीद नहीं

पूर्णिया : इस सप्ताह भी गरमी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. मौसम का पारा घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. गरमी की तपिश लोगों के लिए मारक साबित हो रही है. गरमी को लेकर हर जगहों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है. पूरे सप्ताह र्पयत मौसम का […]

पूर्णिया : इस सप्ताह भी गरमी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. मौसम का पारा घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. गरमी की तपिश लोगों के लिए मारक साबित हो रही है.
गरमी को लेकर हर जगहों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है. पूरे सप्ताह र्पयत मौसम का मिजाज इसी प्रकार कड़क रहने की संभावना है. मौसम के बदलते रुख के मद्देनजर कुछ एहतियात बरतने से गरमी के प्रभाव को कुछ कम किया जा सकता है. गरमी को लेकर मौसमी फलों, शीतल पेय पदार्थो की बिक्री बढ़ने की संभावना है.
इस माह का सबसे गरम दिन
शुक्रवार का दिन मई माह का सबसे गरम दिन दिन रहा. शुक्रवार को तापमान अधिकतम 40 डिग्री एवं न्यूनतम 27 डिग्री मापा गया. शुक्रवार का तापमान लोगों को 51 डिग्री का गरमी का अहसास करा गया, जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री था. इसी प्रकार सप्ताह के शेष छह दिन मौसम का तापमान 38 डिग्री से 36 डिग्री के बीच रहने की संभावना मौसम के पूर्वानुमान में बतायी जा रही है. लोगों को फिलहाल इस सप्ताह में भीषण गरमी को ङोलना मजबूरी बन गयी है.
दिनभर लोग रहे बेचैन
शुक्रवार को गरमी के तल्ख तेवर से लोग दिन भर परेशान रहे. लोग दिन भर पांच कदम चलने के बाद छांवदार स्थान ढूंढने की जुगत में लगे रहे. लोग गरमी से परेशान हो कर मेघ की ओर टकटकी लगाये ताक रहे थे कि हल्की बारिश हो जाये और लोगों को सुकून मिले.
इस गरमी से आदमी तो आदमी, जानवर भी खासे परेशान दिख रहे हैं. जानवर भी नदी, नालों में घुस कर बैठे रहे. इतना ही नहीं मौसम का पूर्वानुमान बता रहा है कि सप्ताह भर गरमी लोगों को यूं ही झुलसाती रहेगी.
गरमी जनित रोगों में होने लगी वृद्धि
जब से मौसम का मिजाज कड़क हुआ है, तब से गरमी जनित रोगों में वृद्धि हो रही है. डॉक्टरों के यहां गरमी से उत्पन्न रोग लू, सिरदर्द, सर्दी, जुकाम, बुखार, उल्टी व बदहजमी आदि रोगियों की संख्या काफी बढ़ गयी है. गरमी खास कर बच्चों को अपना शिकार बना रही है. सदर अस्पताल में ऐसे रोगियों की संख्या काफी बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें