भवानीपुर: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में बंध्याकरण शिविर में 18 महिलाओं का बंध्याकरण कर ऑपरेशन किया गया. शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जय प्रकाश पांडेय, फार्मासिस्ट राजेंद्र मंडल एवं राज कुमार राम, टेक्निशियन राजेश चौरसिया, एएनएम उषा कुमारी, सुलेखा कुमारी, निर्मला कुमारी, सुरूचि कुमारी ऑपरेशन मेंशामिल थे.
बंध्याकरण कर रहे डॉ पांडेय ने बताया कि एक ऑपरेशन में तीन से पांच मिनट का समय प्राय: लगता है. कभी-कभी केस जटिल मिलने पर थोड़ा ज्यादा समय भी लग जाता है. बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए मात्र एक तजर्नी अंगुली जाने लायक छिद्र किया जाता है. डॉक्टर श्री पांडेय ने बताया कि छोटा ऑपरेशन होने से घाव जल्द सूख जाता है और मरीज को परेशानी भी कम होती है.
डॉ पांडेय ने कहा कि 18 महिलाओं के बंध्याकरण ऑपरेशन में उन्हें करीब एक घंटा 30 मिनट का समय लगा. इसके पूर्व रुपौली रेफरल अस्पताल में एक दिन में 150 से 200 बंध्याकरण ऑपरेशन अकेले सहयोगी के साथ किया है. बंध्याकरण करायी महिला पियेकर निवासी मंजु हासदा की पत्नी अनिता देवी, सोनमा निवासी वीणा देवी, तेलियारी निवासी रेणु देवी सहित कई महिलाओं ने बताया कि डॉ पांडेय द्वारा बंध्याकरण में बहुत ही छोटा ही ऑपरेशन का घाव हुआ है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के समय पता नहीं चला कि कब ऑपरेशन हो गया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद दवाइयां एवं भोजन उन्हें समयानुकूल मिला और एक भी दवाई बाजार से नहीं खरीदनी पड़ी. डॉ पांडेय ने बताया कि बंध्याकरण ऑपरेशन करानेवाली प्रत्येक महिला छह सौ रुपया एवं ऑपरेशन के लिए लाने वाली मोटीवेटर को 150 रुपया दिया गया. डॉ पांडेय ने बताया कि गरीब मरीजों की सेवा करने में सुकून मिलता है.