कसबा : शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे दोगच्छीपुर के निकट एक अज्ञात मोटरसाइकिल की ठोकर लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. कसबा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर पंचायत कसबा वार्ड संख्या 4 के दोगच्छी निवासी जत्तन मंडल के 60 वर्षीय पुत्र उपेंद्र उर्फ मुखिया मंडल कसबा से अपने घर दोगच्छी जा रहे थे. इसी बीच दोगच्छीपुर के निकट तेजी गति से आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक अस्पताल कसबा लाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए पूर्णिया अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इधर कसबा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है.