12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे अब भी जारी, बढ़ेगा आंकड़ा, प्रशासन के अनुसार मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 38

शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेताओं ने पूर्णिया का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान नेताओं ने राहत कार्य के लिए विस्तृत चर्चा की और कार्य योजना बनायी. गृह मंत्री व सीएम के दौरे को ले रही गहमा-गहमी पूर्णिया. तूफान प्रभावित क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण के लिए पहुंचे […]

शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेताओं ने पूर्णिया का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान नेताओं ने राहत कार्य के लिए विस्तृत चर्चा की और कार्य योजना बनायी.
गृह मंत्री व सीएम के दौरे को ले रही गहमा-गहमी
पूर्णिया. तूफान प्रभावित क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण के लिए पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के आगमन को लेकर प्रशासनिक गहमा-गहमी बनी रही. वरीय नेताओं के आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भागदौड़ में व्यस्त रहे. आपदा विभाग के सचिव व्यास जी सहित, बिजली विभाग के सीएमडी प्रत्यय अमृत, आइजी अमित कुमार जैन, आयुक्त सुधीर कुमार, डीआइजी रामनारायण सिंह सहित कई जिलों के डीएम व एसपी मौजूद थे.
आपदा विभाग ने 264 लाख का किया आवंटन
पूर्णिया : आपदा विभाग ने सबसे अधिक प्रभावित पूर्णिया, मधेपुरा व मधुबनी जिला में राहत वितरण के लिए 2 करोड़ 64 लाख की राशि आवंटित की है. इसके अलावा बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर आवंटित राशि का उपयोग भी चक्रवात से प्रभावित परिवारों के बीच किया जा सकेगा. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे के समय मौजूद आपदा विभाग के सचिव व्यास जी ने बताया कि सभी प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी को गृह क्षति, फसल क्षति, पशु क्षति आदि का पूर्व सर्वेक्षण यथाशीघ्र करा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. विभाग की ओर से जारी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतक के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान का भुगतान कर दिया गया है.
पूर्णिया : चक्रवाती तूफान के प्रारंभिक आकलन में जिला प्रशासन ने जो आंकड़ा जारी किया है, वह बताने के लिए काफी है कि क्षति कितनी बड़ी है. मृतकों की संख्या बढ़ कर 38 हो गयी है. अब तक जो सर्वे हुआ है उसके अनुसार 376 करोड़ की क्षति जिले में हुई है. यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा. सर्वे का काम अब भी चल रहा है. फिलहाल जिला प्रशासन ने राहत वितरण शुरू कर दिया गया है. अब तक एक हजार परिवारों को राहत सामग्री दी गयी है.
स्थानीय निगरानी समिति के माध्यम से राहत वितरण किया जा रहा है. प्रभावित परिवारों को 50 किग्रा गेहूं व 50 किग्रा चावल दिया जा रहा है. डगरुआ सहित बनमनखी, केनगर एवं धमदाहा में राहत का वितरण जारी है. अनुमंडल पदाधिकारी की देख-रेख में राहत वितरण किया जा रहा है. जिलाधिकारी राजेश कुमार ने तूफान पीड़ितों से आपदा की इस घड़ी में धैर्य रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि काम युद्धस्तर पर जारी है और आगे भी रहेगा.
धूप-बारिश से बचाव के लिए पटना, सीतामढ़ी व सुपौल से मंगाये गये पॉलीथिन सीट्स
वैसे पीड़ित परिवार जिनका घर पूरी तरह उजड़ गया है, उन्हें तत्काल पॉलीथीन सीट्स दिया जा रहा है ताकि धूप-वर्षा आदि से बचाव हो सके. पटना, सीतामढ़ी, सुपौल आदि जिलों से पॉलीथीन सीट्स मंगाया गया है. इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जरूरत के हिसाब से जिलास्तरीय निर्धारित दर पर खरीद कर प्रभावित परिवारों को उपलब्ध कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें