14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों का आरोप, निजी नर्सिग होम में ऑक्सीजन नहीं लगाने से महिला ने तोड़ा दम, मौत के बाद हंगामा, तोड़-फोड़

पूर्णिया: लाइन बाजार स्थित एक निजी नर्सिग होम में महिला मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने वहां जम कर तोड़-फोड़ की. आरोप है कि अस्पताल के कर्मियों ने गेट बंद कर परिजनों के साथ मारपीट की. इसमें मृतका के तीन परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये. देखते ही देखते स्थिति इतनी विस्फोटक […]

पूर्णिया: लाइन बाजार स्थित एक निजी नर्सिग होम में महिला मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने वहां जम कर तोड़-फोड़ की. आरोप है कि अस्पताल के कर्मियों ने गेट बंद कर परिजनों के साथ मारपीट की. इसमें मृतका के तीन परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये.

देखते ही देखते स्थिति इतनी विस्फोटक हो गयी कि एसपी को स्वयं मोरचा संभालना पड़ा. एसपी ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों से पुलिस बल, रैपिड एक्शन फोर्स, वज्र वाहन आदि को बुला लिया. काफी मशक्कत के बाद घटना को नियंत्रित किया गया. इस घटना से आक्रोशित डॉक्टरों की टीम ने केहाट थाना पहुंच कर मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी. दूसरी ओर मृत महिला के परिजनों ने भी प्राथमिकी दर्ज करा कर आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की है. किंतु आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने थाना चौक को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों की मांग है कि जब तक डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं होती है. तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

पिटाई से चार घायल : अनवर के अनुसार डॉक्टर एवं उनके कर्मचारियों के द्वारा की गयी पिटाई से खुद अनवर, उसके भाई नेहाल उर्फ राजा, बहन नाहिद व अन्य परिजनों में नौशाद आलम व हैदर घायल हो गये. घायल परिजनों ने घटना की सूचना किसी प्रकार अपने परिजनों को दी. देखते ही देखते भारी संख्या में लोग निजी नर्सिग होम पहुंचने लगे. मृतक की पौत्री नाहिद के अनुसार लोगों की बढ़ती भीड़ को देख कर अस्पताल के कर्मचारी ने भीड़ पर पथराव कर दिया, जिससे लोगों का आक्रोश काफी बढ़ गया. आक्रोशित लोगों ने ग्रिल, बोर्ड, गेट व डॉक्टर की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. देखते ही देखते पूरा लाइन बाजार रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. आक्रोशित लोगों ने लाइन बाजार स्थित एनएच 31 को जाम कर दिया.
दोनों तरफ से हुई प्राथमिकी : मामले को ले स्थानीय केहाट थाने में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. आक्रोशित डॉक्टर ने हंगामा के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. तब तक एक बार फिर आरोपी डॉक्टर के थाना में होने की सूचना पर भीड़ थाना के आगे जुटने लगी. मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने किसी प्रकार डॉक्टरों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला. इधर भीड़ आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी मांग पर अड़ गये. भीड़ की मांग थी कि जब तक आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा.
एसपी ने संभाला मोरचा
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजित कुमार सत्यार्थी घटनास्थल पर पहुंच कर आस-पास के थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया. साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ी, पुलिस लाइन से पुलिस बल, वज्र वाहन आदि आ गये. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें