पूर्णिया. नगर निगम में माध्यमिक शिक्षकों के लिए सामाजिक विज्ञान विषय में प्रमाणपत्रों के मिलान-जांच का बुधवार को अंतिम दिन है. वहीं 12 और 13 मार्च को गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, फारसी और बंगला विषय के लिए प्रमाण पत्रों के मिलान-जांच का कार्य होगा. सामाजिक विज्ञान विषय में मंगलवार तक 140 अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों का मिलान-जांच हुआ. इसके लिए मिलान -जांच का कार्य 7 मार्च से चल रहा है. उधर उच्च माध्यमिक(प्लस टू) में मंगलवार को गृहविज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र और मनोविज्ञान विषय के लिए प्रमाण पत्रों का मिलान-जांच हुआ.
जिसमें 18 अभ्यर्थी शामिल हुए. इन विषयों में मिलान-जांच का कार्य 11 मार्च को भी जारी रहेगा. वहीं 12 और 13 मार्च को लेखाशास्त्र, रसायन, हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू विषयों के लिए प्रमाण पत्रों के मिलान जांच का कार्य किया जायेगा.