बायसी: अनुमंडल परिसर में बुधवार को आयोजित डीएम जनता दरबार में कुल 70 आवेदन पड़े. जनता दरबार में माल गुजारी रसीद नहीं काटे जाने का मामला छाया रहा. शिक्षकों को एक वर्ष से वेतन रोक रखने का मामला सामने आने पर जिला पदाधिकारी राजेश कुमार ने बीइओ को तब फटकार लगी जब वे संतोषजनक जवाब देने से असमर्थ रहे.
हल्का कर्मचारी सुरेंद्र यादव की शिकायत पर जिला पदाधिकारी ने डांट पिलायी और प्रखंड के सुगवा महानंदपुर ग्राम पंचायत के हावडांग गांव से आये डोमर शर्मा, बुधु शर्मा सहित छह व्यक्तियों को राजस्व रसीद काटने का आदेश दिया. रसीद पाकर भूधारक हर्षित हुए. अंचल की शिकायत करने सीमलवाड़ी की शाहनाज पहुंची.
उसने आवेदन में कहा कि वह एक वर्ष से ऑफिस का चक्कर काट रही है. कब्जा दिलाने में अंचल असमर्थ है. मोटेशन, बासगीत परचा को लेकर फरियाद लगायी. इधर बैसा प्रखंड के चंदवार में पंचायत सचिव रहे दिनेश यादव की कार्यशैली को जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया. बताया गया है कि उक्त पंचायत सचिव पर एमएसडीपी के तीन योजना को पूर्ण किये बगैर उनके ऊपर बायसी स्थानांतरण करा लेने का आरोप है.
डीएम के जनता दरबार में डीडीसी अरुण प्रकाश, एडीएम धनंजय ठाकुर, बायसी एसडीओ सुनील कुमार, डीसीएलआर चंदन कुमार मंडल, अवर निर्वाची पदाधिकारी अशरफ अफरोज, सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, अन्य पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे. जिला पदाधिकारी जनता दरबार की कार्रवाई समाप्ति के पश्चात अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक की.