17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनजीओ एडवाइजर व पार्षद भिड़े

पूर्णिया: पूर्णिया नगर निगम के अंतर्गत पैंतीस वार्डो की सफाई कार्य में लगे एनजीओ के एडवाइजर और वार्ड पार्षद दोनों एक दूसरे से भिड़ गये. हाथापाई मारपीट के बाद दोनों ने थानेदार को अर्जी भी सौंप डाला. घटी घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायत सहायक खजांची हाट थाना में की है. नगर […]

पूर्णिया: पूर्णिया नगर निगम के अंतर्गत पैंतीस वार्डो की सफाई कार्य में लगे एनजीओ के एडवाइजर और वार्ड पार्षद दोनों एक दूसरे से भिड़ गये. हाथापाई मारपीट के बाद दोनों ने थानेदार को अर्जी भी सौंप डाला. घटी घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायत सहायक खजांची हाट थाना में की है.

नगर निगम में कार्यरत एनजीओ शिवम जन स्वास्थ्य एवं सर्वागीण विकास केंद्र के एडवाइजर दुर्गानंद ठाकुर ने नगर निगम के महापौर को भी आवेदन सौंप कर घटना की जानकारी दी है. दूसरी तरफ वार्ड 21 के वार्ड पार्षद अमित कुमार उर्फ बबलू के पक्ष में भाजपा नेताओं ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार को मिल कर आवेदन सौंपा है. मालूम हो कि इस घटना के बाद नगर निगम का राजनीतिक पारा गरम हो गया है. सबके अपने-अपने राग सामने आ रहे हैं वहीं एनजीओ कर्मी की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा नेता दिलीप कुमार दीपक, परितोष भारती, राजीव रंजन, प्रशांत कुमार सिन्हा, अनिल कुमार साह आदि ने घटना की निंदा की है. हालांकि इस घटना को नगर निगम के कई वार्ड पार्षदों दुखद बताते हुए इसकी सच्ची तसवीर को सामने लाने और समन्वय के साथ एक दूसरे से मिल कर बेहतर कार्य दोनों पक्षों को करने की बात कही है.

एडवाइजर ने कहा
उक्त विवाद को लेकर एनजीओ कर्मी दुर्गानंद ठाकुर ने थाना एवं मेयर को सौंपे अपने आवेदन में वार्ड पार्षद पर कई आरोप लगाये हैं. अपने आवेदन में श्री ठाकुर ने कहा है कि वे खीरू चौक पर सफाई कर्मियों का सेक्टर बंटवारा कर रहे थे कि वहां वार्ड पार्षद आये और सेक्शन मशीन का बिना शुल्क जमा किये जबरदस्ती ले जाने लगे. मेरे यह कहने पर कि जो पहले रसीद लेकर नंबर में है उनका क्या? इतने में वार्ड पार्षद गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट की गयी, जिसमें मेरे चेहरे के दाहिने तरफ गाल कटा गया और खून रिसने लगा. इसके अलावा दुर्गानंद ठाकुर ने बुकिंग की सात हजार नगदी छीनने एवं फिर मारपीट करने के धमकी देने का आरोप वार्ड पार्षद पर लगाया है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार वार्ड पार्षद अमित कुमार उर्फ बबलू और सफाई कार्य में लगे एनजीओ शिवम जन स्वास्थ्य एवं सर्वागीण विकास संस्थान के एडवाइजर दुर्गानंद ठाकुर के बीच सेक्शन मशीन को लेकर कहा-सुनी हुई और देखते-देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस दौरान दोनों पक्ष को घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर हटाया लेकिन बाद में मामला थानेदार तक पहुंच गया है. हालांकि इस घटना के बाद दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे हैं परंतु इसकी निंदा भी जारी है.
वार्ड पार्षद के आरोप : नगर निगम के वार्ड पार्षद अमित कुमार उर्फ बबलू ने सहायक खजांची हाट के थानेदार को सौंपे अपने आवेदन में कहा है कि वार्ड की समस्याओं के निदान हेतु एनजीओ कर्मी दुर्गानंद ठाकुर से मिला और बार-बार सफाई कर्मी की मांग करने के बावजूद उन्होंने मुङो नकार दिया बल्कि मेरे साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये. मेरे साथ गाली-गलौज की और यह कहते हुए मुङो धमकी भी दी कि मैं नीचे से ऊपर तक सबको पैसा देता हूं तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगे, इसका विरोध करने पर दुर्गानंद ठाकुर ने मेरे ऊपर हाथ चला दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें