जानकीनगर : प्रेमी संग घर से फरार सुगनी उर्फ दीपा कुमारी (16 वर्ष) को जानकीनगर पुलिस ने 23 दिन बाद मंगलवार को बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने युवती के कथित प्रेमी रंजीत कुमार (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दीपा को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेजा गया. इस मामले में दीपा के पिता चोपड़ा बाजार निवासी रवींद्र ठाकुर ने जानकीनगर थाना में कांड संख्या 81/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
जानकारी के अनुसार जानकीनगर थाना की पुलिस व चौसा पुलिस ने संयुक्त रूप से प्रेमी युगल को मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरा गांव से गिरफ्तार कर लिया. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि एक जुलाई की शाम दीपा कुमारी को रवींद्र ठाकुर के वर्क शॉप में कार्यरत कर्मी रामपुर तिलक निवासी रंजीत शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया था.
पुलिस ने रंजीत की मदद करनेवाले मंटू शर्मा की निशानदेही पर दोनों को बरामद कर लिया. साथ ही मंटू को भी जेल भेज दिया गया. पूछताछ के दौरान प्रेमी युगल ने बताया कि उन दोनों ने राजी–खुशी से चौसा शिव मंदिर में शादी कर ली है. गिरफ्तारी में चौसा थानाध्यक्ष विद्यानंद पांडेय व जानकीनगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेमी युगल की गिरफ्तारी की.