पूर्णिया: सदर थाना क्षेत्र के बोतल चौक के पास सदर थाना की पुलिस गाड़ी की चपेट में आने से टेंपो पर सवार तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिलाओं में डगरुआ थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी मो इसलाम की पत्नी जैबून निशां (60 वर्ष), मो हसीब की पत्नी नसीमा खातून (35 वर्ष)गंभीर रूप से घायल हो गयी.
जबकि इसी घटना में के हाट सहायक थाना क्षेत्र के मुजफ्फर अहमद नगर माधोपाड़ा निवासी मो शफीक की पत्नी बीबी रुबिना खातून भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शी मो शफीक ने बताया कि वह कसबा के आलमपुर से चालक सहित पांच लोगों के साथ पूर्णिया आ रहे थे. सिटी बोतल चौक के पास दाहिने साइड से आ रही सदर थाना पुलिस की गाड़ी ने ठोकर मार दी.