पूर्णिया : एएसआइ वीरेंद्र कुमार की खुद को गोली मार आत्महत्या करने के मामले में पूर्णिया एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने एकाउंटेंट सकलदीप सिंह को सस्पेंड कर दिया. उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गयी है.
वेतन के आदेश के बाद भी नहीं हुआ भुगतान : एसपी श्री सत्यार्थी ने बताया कि मृतक एएसआइ वीरेंद्र कुमार के 17 महीने के वेतन का आदेश हो गया था. उसके बाद भी उसका भुगतान एकाउंटेंट की उदासीनता के कारण नहीं किया जा सका था. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें जब लगी तो 25 जून 2014 को ही आदेश दे दिया गया था. उन्होंने कहा कि इस आदेश के बावजूद भी भुगतान नहीं किया गया. एएसआइ की फाइल खुद जांच की तो जांचोपरांत ये मामले सामने आये.
जीपीएफ नंबर नहीं किया गया था एक्टीवेट : उन्होंने उक्त एकाउंटेंट से गहन पूछताछ भी की. पूछताछ के दौरान एकाउंटेंट सकलदीप सिंह ने बताया कि एएसआइ वीरेंद्र कुमार का जीपीएफ नंबर एक्टीवेट नहीं था. इस पर उन्हें कड़ी फटकार लगायी गयी है. श्री सत्यार्थी ने बताया कि यह पूरी तरह से एकाउंटेंट की उदासीनता का परिणाम है.
उन्होंने बताया कि जीपीएफ नंबर एक्टीवेट नहीं होने की जानकारी उन्हें नहीं दी गयी थी. यह भी एक गंभीर अपराध के रूप में माना जा रहा है. यदि एकाउंटेंट समय पर उसकी समस्या बता देते तो कुछ न कुछ समाधान जरूर निकाला जाता. उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीर जांच की जायेगी. विभागीय कार्रवाई में भी कड़ाई बरती जायेगी.