10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों का हंगामा, सड़क जाम

बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी इंटर और स्नातक स्तरीय फॉर्म में अभ्यर्थियों द्वारा भेजे गये चालान राशि के स्वीकार होने में विलंब पर छात्रों ने हंगामा किया. छात्रा नेता राजेश यादव के नेतृत्व में छात्रों ने गिरिजा चौक को जाम कर आयोग के खिलाफ नारेबाजी की और मूर्दाबाद के नारे लगाये. बाद में […]

बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी इंटर और स्नातक स्तरीय फॉर्म में अभ्यर्थियों द्वारा भेजे गये चालान राशि के स्वीकार होने में विलंब पर छात्रों ने हंगामा किया. छात्रा नेता राजेश यादव के नेतृत्व में छात्रों ने गिरिजा चौक को जाम कर आयोग के खिलाफ नारेबाजी की और मूर्दाबाद के नारे लगाये.

बाद में सदर एसडीओ कुंदन कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर छात्रों की समस्या को सुनी और इस दिशा में पहल की बात कही, जिसके बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ और छात्रा सड़क पर हट गये. छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी एसडीओ को सौंपा. जाम स्थल पर एसडीओ ने बीएसएससी के सचिव से हुई बात के बाद बताया कि यह समस्या पूरे राज्य में है. उनके द्वारा बताया गया है कि यदि समय पर चालान की समस्या दूर नहीं हुई तो फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी जायेगी. जाम के दौरान गिरिजा चौक पर चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम के कारण समाहरणालय निकल रहे जिलाधिकारी राजेश कुमार को भी अपना मार्ग बदलना पड़ा.

छात्रों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि उनलोगों के द्वारा फॉर्म के रजिस्ट्रेशन के बाद चालान राशि बैंक में जमा कर दी गयी है. लेकिन बीस दिन बीत जाने के बाद भी बीएसएससी द्वारा उसे स्वीकार नहीं किया गया है, जिस कारण हमलोगों का फाइनल फॉर्म स्वीकार नहीं हो रहा है. छात्रों का कहना था कि यदि यही हाल रहा तो वे लोग फॉर्म भरने से वंचित रह जायेंगे.
विदित हो कि छात्रों का एक शिष्टमंडल छात्रा नेता राजेश यादव के नेतृत्व में इसी समस्या को लेकर जिलाधिकारी से भी मिला था. वहां भी उन्हें इसके समाधान का आश्वासन मिला था. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई प्रगति नहीं होने से छात्रों का धैर्य जवाब देने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें