13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम क्षेत्र में शुरू हुआ अंगीकार योजना अभियान का सर्वेक्षण

पूर्णिया : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अंगीकार योजना अभियान का सर्वेक्षण नगर निगम क्षेत्र में शुरू हो गया है. यह अभियान 25 जनवरी तक चलेगा. 26 जनवरी को निगम में इस अभियान का समापन समारोह होगा. इस अभियान में स्वयं सहायता समूह की 11 महिलाएं शामिल हैं. एक महिला कर्मी को कम से कम […]

पूर्णिया : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अंगीकार योजना अभियान का सर्वेक्षण नगर निगम क्षेत्र में शुरू हो गया है. यह अभियान 25 जनवरी तक चलेगा. 26 जनवरी को निगम में इस अभियान का समापन समारोह होगा. इस अभियान में स्वयं सहायता समूह की 11 महिलाएं शामिल हैं. एक महिला कर्मी को कम से कम एक दिन में 12 आवासों का सर्वेक्षण करना है.

इन सभी महिला कर्मियों को निगम के 46 वार्डों का सर्वेक्षण करना है. सर्वेक्षण टीम द्वारा निगम क्षेत्र के आवास योजना के लाभुकों के घर-घर पहुंच कर आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा की बचत, पौधरोपण, गिला-सूखा कचरा का उचित प्रबंधन आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
यह सर्वेक्षण नगर विकास विभाग व आवास विभाग द्वारा भेजे गये जिला स्तरीय तकनीकी कोषांग के एमआइएस स्पर्ट शंशाक शेखर एवं मिनिस्पिल सिविल इंजीनियर सुमित कुमार देव द्वारा किया जा रहा है. उपनगर आयुक्त रामविलास दास ने बताया कि महापौर सविता देवी, उपमहापौर विभा कुमारी एवं नगर आयुक्त विजय कुमार के दिशानुसार यह अभियान नगर निगम में शुरू किया गया है. अंगीकार योजना का उद्देश्य लाभार्थियों के जीवन स्तर को सुधारना है.
इसके तहत लाभुकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी है. वहीं इन्हें धुआं मुक्त रसोई, स्वच्छता, कूड़ा प्रबंधन, जल एवं ऊर्जा संरक्षण, सोलर एनर्जी, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि उपलब्ध करायी जा रही है. इस योजना के दायरे में वह लोग शामिल है जो केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के चयनित लाभार्थी हैं.
इन लाभार्थियों को अन्य योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराते हुए सामाजिक एवं व्यावहारिक बदलाव के लिए प्रेरित करते हुए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी है. लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है. पर्यवेक्षक शशांक व सुमित ने बताया की अंगीकार अभियान के तहत सर्वेक्षण शुरू है.
इसके तहत केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली उज्जवला से लेकर उजाला जैसी योजनाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से जोड़ा गया है. यह अभियान सामाजिक व्यवहार परिवर्तन लाने के लिए शुरू किया गया है. इसके अलावा यह अभियान बुनियादी मुद्दों पर केंद्रित है. इससे अपशिष्ट प्रबंधन, जल और ऊर्जा संरक्षण, पौधारोपण, स्वच्छता आदि पर विशेष ध्यान देने के साथ सामाजिक व्यवहार परिवर्तन लाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें