17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए आज होगी उन्मुखीकरण कार्यशाला

पूर्णिया : लोहिया ग्रामीण स्वच्छता बिहार अभियान को व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए इन्दिरा गांधी स्टेडियम के मैदान में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पूर्णिया जिला को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उन्मुखीकरण कार्यशाला पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारंभ किया जायेगा. कार्यशाला के माध्यम से आम […]

पूर्णिया : लोहिया ग्रामीण स्वच्छता बिहार अभियान को व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए इन्दिरा गांधी स्टेडियम के मैदान में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पूर्णिया जिला को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उन्मुखीकरण कार्यशाला पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारंभ किया जायेगा. कार्यशाला के माध्यम से आम समुदाय के बीच व्यवहार परिवर्तन लाने के लिए लोगों के बीच जागरूक करने की पहल है.
उन्मुखीकरण कार्यशाला में लगभग दो हजार लोगों को जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यशाला में सभी वरीय अधिकारी, कनीय अधिकारी व पंचायत स्तरीय कर्मचारी भाग लेंगे. जीविका समूह की दीदीओं भी कार्यशाला में शामिल होंगे. कार्यशाला का उद्घाटन डीएम राहुल कुमार द्वारा किया जायेगा. इसकी पूरी तैयारी प्रशासन की ओर से की गयी है.
कार्यशाला में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, निदेशक डीआरडीए, सभी अनुमंडल के एसडीओ, जिला स्थापना उप समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,सभी अनुमंडल लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, नजारत उप समाहर्ता, डीइओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीएओ, सभी डीसीएलआर,कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, डीपीआरओ, जिला योजना पदाधिकारी,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका,जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कनीय व वरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें