पूर्णिया : मंगलवार को भीषण गर्मी ने शहरवासियों को बेदम कर दिया. लोग दिन भर गर्मी से बेहाल और बेचैन रहे जबकि एक तरफ उमस और दूसरी तरफ बिजली कट ने लोगों को दिन भर खूब सताया.
Advertisement
भीषण गर्मी से बेदम हुए शहरवासी उमस और बिजली ने दिन भर सताया
पूर्णिया : मंगलवार को भीषण गर्मी ने शहरवासियों को बेदम कर दिया. लोग दिन भर गर्मी से बेहाल और बेचैन रहे जबकि एक तरफ उमस और दूसरी तरफ बिजली कट ने लोगों को दिन भर खूब सताया. मंगलवार को मौसम का अधिकतम तापमान 36.05 एवं न्यूनतम 27.06 डिसे. रिकार्ड किया गया पर रीयल फीलिंग 38 […]
मंगलवार को मौसम का अधिकतम तापमान 36.05 एवं न्यूनतम 27.06 डिसे. रिकार्ड किया गया पर रीयल फीलिंग 38 डिसे. से अधिक हुई. वैसे, इससे पहले सोमवार को भी भगवान भास्कर के तेवर तल्ख रहे जिसका असर पूरी रात लोगों को सताता रहा. मौसम विभाग की मानें तो झमाझम बारिश की फिलहाल गुंजाइश बनती नजर नहीं आती पर बारिश की फुहारें पड़ सकती हैं.
मंगलवार की सुबह आसमान में छाए बादलों को देख लोगों ने राहत की सांस ली थी कि सोमवार जैसी गर्मी नहीं रहेगी और बारिश भी होगी. सुबह 9 बजे तक मौसम सुहाना लग रहा था.
लोग भी इत्मीनान हो गये कि दिन भर मौसम का मिजाज कुल-कुल रहेगा. मगर, दस बजे के बाद अचानक मौसम ने यू टर्न लिया और भगवान भाष्कर के तेवर तल्ख हो गये. कुछ घंटे पहले आसमान से जहां बारिश की उम्मीद थी उस आसमान से आग के गोले बरसने लगे.
देखते-देखते मौसम पर भीषण गर्मी ने कब्जा जमा लिया. गर्मी भी ऐसी कि पंखा और कूलर भी गर्म हवा फेंकने लगे. मगर, बिजली कट के कारण लोगों को यह गर्म हवा भी लगातार नसीब नहीं हुई. हर दस-पन्द्रह मिनट पर बिजली की ट्रिपिंग जारी रही. आलम यह रहा कि कड़ी धूप एवं गर्म हवा के कारण लोग बाहर निकलने से कतराते रहे और अंदर उमस ने पसीने से तर-बतर कर दिया. दोपहर में प्रमुख सड़कें वीरान नजर आईं.
लोग धूप और गर्मी से बचाव के उपाय करते रहे, लेकिन राहत नहीं मिल रही थी. इधर, मौसम विभाग की मानें तो इस गर्मी से अभी बहुत राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि झमाझम बारिश का सिस्टम नहीं बन पा रहा है. मौसमविदों का कहना है कि इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं फुहार तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गरज के साथ छींटें के भी आसार बनते नजर आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement