14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम ने कसा शिकंजा, कार्यों में बाधक बने 20 संवेदक हो सकते हैं ब्लैकलिस्टेड

पूर्णिया : नगर निगम के क्षेत्र में विकास कार्यों में बाधक बन रहे 20 संवेदकों को ब्लैकलिस्टेड किया जा सकता है. इसके अलावा उन सभी पर पीडब्ल्यूडी के कोड के तहत कार्रवाई की जा सकती है. इन संवेदकों ने निविदा लेने के बावजूद काम शुरू नहीं किया है. इस सूची में शामिल सभी संवेदकों को […]

पूर्णिया : नगर निगम के क्षेत्र में विकास कार्यों में बाधक बन रहे 20 संवेदकों को ब्लैकलिस्टेड किया जा सकता है. इसके अलावा उन सभी पर पीडब्ल्यूडी के कोड के तहत कार्रवाई की जा सकती है. इन संवेदकों ने निविदा लेने के बावजूद काम शुरू नहीं किया है.

इस सूची में शामिल सभी संवेदकों को नगर निगम ने काम शुरू करने के लिए एक सप्ताह की मोहलत देते हुए कार्रवाई की हिदायत दी है. नगर निगम ने एेसे सभी निर्माण कार्यों और संबंधित संवेदकों का नाम सार्वजनिक किया है.
मेयर सविता देवी ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए कहा कि संवेदकों की लापरवाही के कारण विकास कार्य बाधित हो रहा है जिससे आम जनमानस को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बताया कि तीन दिसंबर 2018 को 50 लाख की राशि का कार्य आवंटित किया गया था पर कार्य प्रारंभ नहीं हो सका.
उनके निर्देश के बाद नगर आयुक्त द्वारा 11 संवेदकों को पहली नोटिस 15 फरवरी 2019, दूसरी नोटिस 15 मई 2019 और तीसरी नोटिस 21 अगस्त 2019 को दी गयी थी. शेष 9 संवेदकों को 24 अगस्त 2019 को नोटिस भेजी जा चुकी है. ऐसे कुल 20 संवेदक हैं जिन्होंने अपना कार्य प्रारंभ नहीं किया है.
मेयर ने कहा कि वार्ड संख्या 14 में थाना चौक से कलाभवन ,नगर निगम, कचहरी होते हुए आरएन साह चौक तक कुल 44 लाख 90 हजार 184 रुपये की लागत से इस सड़क का मरम्मत होना था पर काम शुरू नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि लगातार पिछले कई दिनों से अखबार के माध्यम से यह सूचना मिलती रही है कि कई अधिवक्ता, सामाजिक संगठन और आम जनमानस द्वारा इस सड़क के मुद्दे को उठाया जा रहा है जो लाजमी भी है. इस सड़क से पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त ,स्कूल के बच्चे कॉलेज की छात्राएं और आम नागरिकों का आगमन होता है.
उन्होंने कहा कि बार-बार संवेदक को नगर निगम द्वारा नोटिस भेजा गई फिर भी संवेदक अशोक कुमार सिंह पिता स्व. गर्जन प्रसाद सिंह, कप्तान पारा खुश्की बाग द्वारा कार्य शुरू नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इन्हें 21 अगस्त 2019 को चौथी बार नोटिस भेजी गयी.
उन्होंने कहा कि अगर वे एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं करते हैं तो इनका लाइसेंस काली सूची में डाला जायेगा और पूर्व में निगम में इनकी जमा राशि को जब्त कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसी संवेदक को वार्ड संख्या 37 में 29 लाख 51 हजार 636 रुपये की लागत से सड़क एवं नाला का भी कार्य करना है और वह भी अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया.
मेयर सविता देवी ने बताया कि इन सभी संविदा को को 9 माह पूर्व कार्य आवंटित किया गया था परंतु बारंबार नोटिस दिये जाने के बावजूद इनमें से किसी भी संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सोमवार को अंतिम रूप से नोटिस भेजी जा रही है. मेयर ने आम नागरिकों से निवेदन किया है कि शहर में होने वाले सड़क व नाला निर्माण वे अपनी देखरेख में कराएं ताकि कार्य की गुणवत्ता बनी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें