14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 150 हेक्टेयर में लगेगा टिश्यू कल्चर्ड केला

पूर्णिया : जिले में 150 हेक्टेयर में टिश्यू कल्चर्ड केला लगाने का कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके अलावा 10 हेक्टेयर में फलदार वृक्ष के रूप में आम लगवाये जायेंगे. इसके लिए पंजीकृत किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है. अगस्त के अंत तक किसानों से आवेदन मांगे गये […]

पूर्णिया : जिले में 150 हेक्टेयर में टिश्यू कल्चर्ड केला लगाने का कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके अलावा 10 हेक्टेयर में फलदार वृक्ष के रूप में आम लगवाये जायेंगे. इसके लिए पंजीकृत किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है.

अगस्त के अंत तक किसानों से आवेदन मांगे गये हैं. निर्धारित लक्ष्य का लाभ लेने वाले किसानों को खेती के लिए अनुदान दिया जायेगा. जिसमें 62 हजार 500 रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान देने का प्रावधान है.
इस संबंध में जिला उद्यान पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि अनुदान दो किश्तों में दी जाती है. पहले किश्त में 46 हजार 875 रुपये एवं एक साल के बाद दूसरे किश्त में 15 हजार 625 रुपये टिश्यू कल्चर्ड केला लगाने वाले किसानों को मिलेगा. मालूम हो कि टिश्यू कल्चर्ड केला के एक पौधे की कीमत 16 रुपये 75 पैसे होती है.
उसी दर के हिसाब से अनुदान की दर तय की जाती है. उद्यान पदाधिकारी ने बताया कि एक हेक्टेयर में 30 हजार 86 पौधे लगते हैं. उन्होंने बताया कि इसका लाभ अधिक से अधिक छोटे किसानों को दिया जायेगा ताकि उनका उत्साहवर्धन हो सके. उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी प्रखंडों के उद्यान पदाधिकारी को लगाया गया है.
ड्रिप सिंचाई यंत्र में 90 फीसदी अनुदान
पूर्णिया. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप सिंचाई यंत्र के लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. इस योजना में 90 फीसदी सरकारी अनुदान दिया जायेगा. इसके अलावा स्प्रिंकलर योजना के तहत सिंचाई के यंत्रों के लिए 75 फीसदी अनुदान देने का प्रावधान है.
इसके लिए भी किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. उद्यान पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 10 हेक्टेयर में ड्रिप सिंचाई यंत्र लगाया गया है. इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें