पूर्णिया : जिले में संभावित बाढ़ और सुखाड़ को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने बाढ़ की संभावना को देखते हुए सभी कार्यपालक अभियंताओं को नहरों एवं नदियों के जलस्तर का मुआयना आज से ही शुरू कर देने का निर्देश दिया. उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि बाढ़ में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी. बांध में जहां भी दरार हो उसे तुरंत मरम्मत करें. डीएम ने कहा कि वर्षापात अधिक होने के कारण नहरों से सिंचाई का काम कम हो रहे हैं.
Advertisement
नहरों व नदियों के जलस्तर का हर दिन मुआयना करें : डीएम
पूर्णिया : जिले में संभावित बाढ़ और सुखाड़ को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने बाढ़ की संभावना को देखते हुए सभी कार्यपालक अभियंताओं को नहरों एवं नदियों के जलस्तर का मुआयना आज से ही शुरू कर देने […]
बैठक में कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि पिछले वर्ष जहां भी नहर की कटाव संबंधी शिकायत मिली हो, वहां अभी से तत्पर रहकर कार्य करें. बैठक में बताया गया कि कटाव वाली जगहों पर पहले से बोरा में बालू भरकर स्टॉक कर रख लें. इसके साथ ही बायसी, अमौर व बैसा पर विशेष नजर रखा जा रहा है. डीएम ने सभी अधिकारी और कर्मियों को कहा कि अभी से सभी लोग एलर्ट रहें. जहां भी आवश्यकता हो तुरंत पहुंचे तथा राहत बचाव कार्य में जुट जाएं.
उन्होंने सभी अधिकारी को 24 घंटा मोबाइल ऑन रखने का निर्देश दिया ताकि समय आने पर तुरंत संवाद किया जा सके. बैठक में अपर समाहर्ता मो़ तारिक इकबाल,बाढ़ नियंत्रण एवं निस्सरन के कार्यपालक अभियंता,सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी पूर्णिया, बनमनखी,बथनाहा,अररिया समेत जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे.D घरों से उठाये गये कचरों खाद बनानी की तैयारी कर रहा निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement