14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से आपस में टकरायेंगे बादल, होगी तेज गर्जना

पूर्णिया : आगामी 11 व 12 जुलाई को आसमान में अधूरे व टूटे-फूटे बादल रहेंगे. ये बादल आपस में टकरायेंगे और गर्जन-तर्जन का माहौल रहेगा. बारिश से ज्यादा आसमान में गरज होगी. मंगलवार को मौसम विभाग ने पूर्णिया के इलाके के लिए ऐसा ही पूर्वानुमान जारी किया है. जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 13 जुलाई को […]

पूर्णिया : आगामी 11 व 12 जुलाई को आसमान में अधूरे व टूटे-फूटे बादल रहेंगे. ये बादल आपस में टकरायेंगे और गर्जन-तर्जन का माहौल रहेगा. बारिश से ज्यादा आसमान में गरज होगी. मंगलवार को मौसम विभाग ने पूर्णिया के इलाके के लिए ऐसा ही पूर्वानुमान जारी किया है.

जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 13 जुलाई को सामान्य वर्षा होगी. लेकिन इसके बाद 14 जुलाई से गंभीर वर्षा शुरू हो जायेगी. इस बीच न्यूनतम और अधिकतम तापमान का अंतर महज छह अथवा सात डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मौसम विभाग ने एक सप्ताह का जो तापमान जारी किया है उसमें न्यूनतम तापमान औसतन 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. तात्पर्य यह कि जितनी भी वर्षा हो जाय गर्मी में कमी नहीं आयेगी.
किसानों को मिली राहत
मौसम भले ही अचानक बदल रहा हो मगर किसानों को इससे राहत ही मिलेगी. ऐसा इसलिए कि अब तक सूखाड़ की स्थिति से बिचड़ा भी नहीं लग पाया था. पिछले एक सप्ताह से वर्षा मेहरबान हुई तो खेतों में बिचड़ा भी गिरने लगे और रोपनी की तैयारी शुरू हो गयी.
इसके साथ ही मक्का के किसानों को भी फसल के पटवन से निजात मिल गयी. उधर साइक्लोन की मार से बचे केला को भी राहत मिल गयी है. ऐसे केला के खेतों में फसल फल-फूल रहा है. अब तक किसानों को जो भी परेशानी हुई उसकी भरपायी होने लगी. जिले में लगी मखाना की फसल को भी इस वर्षा से काफी लाभ पहुंचा.
बदला हवा का रूख
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को छह बजे सुबह मंद समीर थी. हवा की सामान्य चाल 14 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी गयी. हवा की सामान्य चाल से इसके झोंके इससे अलग थे. मंगलवार को हवा का झोंका 32 किलोमीटर रहा. जबकि आर्द्रता 96 फीसदी तथा एयर प्रेशर 994 एचपीए रहा और बादल-100 फीसदी था. ठीक दोपहर के दो बजे दिन में मंद समीर अल्प समीर में बदल गया और चाल 11 किलोमीटर प्रति घंटा हो गया. उस समय हवा की सामान्य चाल घट गयी लेकिन बीच-बीच में अपना झोंकेदार तेवर दिखाता रहा.
दोपहर हवा का झोंका 44 किलोमीटर प्रति घंटा हो गया. गर्मी के कारण आर्द्रता भी घटकर 89 फीसदी हो गयी. साथ ही एयर प्रेशर- 991 एचपीए रहा जबकि आठ बजे सुबह हवा की चाल 14 किलोमीटर प्रति घंटा थी और झोंका 32 किलोमीटर, आर्द्रता- 97 फीसदी तथा एयर प्रेशर 995 एचपीए रहा. शाम छह बजे अल्प समीर हो गया और चाल 10 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गयी, जबकि झोंका 37 किलोमीटर प्रति घंटा का पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें