14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप वैन से 406 लीटर विदेशी शराब जब्त, चालक व खलासी हुआ गिरफ्तार

जलालगढ़ : जलालगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विदेशी शराब ले जा रही बोलेरो पिकअप वाहन को पकड़ा. इसमें से 406 लीटर 530 मिली विदेशी शराब जब्त की. थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वैन में शराब की खेप जा रही है. सूचना के आधार पर एनएच […]

जलालगढ़ : जलालगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विदेशी शराब ले जा रही बोलेरो पिकअप वाहन को पकड़ा. इसमें से 406 लीटर 530 मिली विदेशी शराब जब्त की. थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक पिकअप वैन में शराब की खेप जा रही है. सूचना के आधार पर एनएच 57 में जलालगढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत अररिया बॉर्डर के निकट करियात के पास पुलिस बल को गुरुवार रात साढ़े नौ बजे तैनात किया गया.

वहीं रात करीब साढ़े दस बजे एक पिकअप को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने के लिए चकमा दिया. लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण वाहन चालक भागने में सफल नहीं हो सका. इसी बीच वाहन को एनएच में साइड कर जांच की तो उसके पीछे के डाले में सिर्फ एक कैरेट था.
वहीं डाला की बनावट पर संदेह हुआ और देखा गया कि वाहन के बॉडी में डाला के ऊपर एक क्लिप लगा हुआ था. जब उस क्लिप को खोला गया तो उसके नीचे कार्टून और कैरेट में शराब भरी हुई थी. शराब की खेप को देखते ही शराब से भरे वाहन, चालक व खलासी को थाना लाया गया. वाहन के इस जुगाड़ डाला में 500 मिली के 19 कार्टून किंगफिशर, प्रति कार्टून 24 पीस यानी कुल 456 पीस किंगफिशर, कैरेट में 180 मिली वाली कुल 96 पीस ऑफिसर च्वाइस, मेकडुवेल 750 मिली की कुल 215 पीस बरामद की गई.
थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि 228 लीटर किंगफिशर, 17.280 लीटर ऑफिसर चॉइस और 161.250 लीटर मेकडुवेल मिलाकर कुल 406 लीटर 530 मिली विदेशी शराब इस वाहन से मिली. बताया कि वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11जीसी 2744 है. इसके वाहन मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है. वहीं वाहन के साथ गिरफ्तार चालक और खलासी मुकेश कुमार यादव और मंटू कुमार यादव दोनों बालू घाट, बेला रिकाबगंज, केनगर थाना का रहने वाला है.
बताया कि जो बरामद शराब है, वह कहां से आ रही थी और किस स्थान पर डिलीवरी करती इसकी जांच की जा रही है. इस रैकेट में कौन-कौन शामिल है सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. दोनों गिरफ्तार अभियुक्त और शराब को अग्रेतर कार्रवाई के लिए पूर्णिया भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस अभियान में जलालगढ़ थाना के अनि बकमलाल मांझी, अनिल मिश्रा, जयराम पासवान सहित सदल बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें