पूर्णिया : आगामी 09 जून से झमाझम वर्षा हो सकती है. ऐसा मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है. इससे धान के किसानों में खुशियां बढ़ गयी है. इससे पूर्व भी वर्ष के अनुमान हैं मगर नहीं के बराबर. हालांकि धान के बीज के तैयार होने में परेशानी नहीं होगी. अगर पूर्वानुमान के मुताबिक वर्षा हुई तो धान के किसानों की बल्ले-बल्ले है.
Advertisement
नौ जून से झमाझम बारिश का अनुमान, किसानों के बहुरेंगे दिन
पूर्णिया : आगामी 09 जून से झमाझम वर्षा हो सकती है. ऐसा मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है. इससे धान के किसानों में खुशियां बढ़ गयी है. इससे पूर्व भी वर्ष के अनुमान हैं मगर नहीं के बराबर. हालांकि धान के बीज के तैयार होने में परेशानी नहीं होगी. अगर पूर्वानुमान के मुताबिक वर्षा हुई […]
जो पूर्वानुमान गुरुवार को किये गये हैं उसके तहत सात जून को न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस और आठ जून को न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इन दोनों दिनों मौसम काफी गर्म रहेगा. दिन भी साफ रहने का अनुमान है.
इसके बाद वर्षा शुरू हो जायेगी. नौ जून को न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस, 10 जून को न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस, 11 जून को न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस, 12 जून को न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान किया गया है. नौ जून से लगातार वर्षा का पूर्वानुमान बताया गया है. माना जा रहा है कि अब मानसूनी वर्षा शुरू हो जायेगी. ऐसा इसलिए कि केरल के राज्यों में मानसून प्रवेश कर गया है.
आद्रता घटी, तो हवा हुई तेज
आज की आर्द्रता 60 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रिकार्ड की गयी. इससे एक दिन पूर्व दिनभर आद्रता 64 फीसदी रही लेकिन हवा की रफ्तार मात्र 14 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. गुरुवार को हवा तेज रहने के कारण ऊमस भरी गर्मी अपेक्षाकृत कम रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement