पूर्णिया : इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रहे सेना बहाली के दूसरे दिन बुधवार को बेगूसराय और कटिहार के 3265 अभ्यर्थी पहुंचे. इनमें रफ हाइट जांच के बाद 2935 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए. कर्नल राडकर ने बताया कि बुधवार की बहाली में साढ़े सतरह से साढ़े उन्नीस वर्ष की उम्र के अभ्यर्थी शामिल हुए.
इनमें 2935 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया. जिसमें कटिहार के 1215 और बेगुसराय के 2050 अभ्यर्थी थे. इनमें से 393 अभ्यर्थियों ने दौड़ में क्वालीफाई किया. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच के बाद 304 अभ्यर्थी मेडिकल के लिए फिट पाये गये. इन अभ्यर्थियों का मेडिकल जांच 6 और 7 जून को होगा.
कर्नल राडकर ने बताया कि भर्ती स्थल पर बहाली प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है. अभ्यर्थी पूरे अनुशासित होकर बहाली प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं. बहाली प्रक्रिया के शांतिपूर्ण संचालन में स्थानीय जिला प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आने वाले कई अभ्यर्थी एसडीओ द्वारा निर्गत केरेक्टर सर्टिफिकेट साथ लेकर आते हैं. जो यहां मान्य नहीं है.
उन्होंने कहा कि सेना भर्ती कार्यालय कटिहार द्वारा जारी सूचना में स्पष्ट रूप से ग्राम सरपंच, स्कूल-कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों के लिए प्राचार्य या फिर एसपी द्वारा जारी चरित्र प्रमाण-पत्र साथ लाने की बात कही गयी थी. इसके बावजूद अभ्यर्थी एसडीओ द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण-पत्र साथ लेकर आते हैं. जिस कारण वे अयोग्य हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट लाने में भी कंजूसी करते हैं.
जिस कारण उम्र समेत कई चीजों के सत्यापन में परेशानी होती है. उन्होंने अभ्यर्थियों से सभी जरूरी कागजात लाने की अपील की है. कर्नल राडकर ने कहा कि गुरूवार को भी कटिहार और बेगूसराय जिले के ही साढ़े उन्नीस से 23 वर्ष की उम्र सीमा के अभ्यर्थियों की बहाली होगी.
* दूसरा दिन
* रफ हाइट जांच के बाद 2935 अभ्यर्थियों ने लगायी दौड़
* मेडिकल जांच के लिए फिट पाये गये 304 अभ्यर्थी