14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी कालोनी में जल जमाव की समस्या झेल रहे लोगों को मिलेगी राहत, नाले के लिए हुआ सर्वे

पूर्णिया : आखिरकार पचास साल के बाद नगर निगम की नींद टूट गयी है और अब मधुबनी जय प्रकाश कॉलोनी में नाला शीघ्र बनने की संभावना बन गयी है. लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर में लगातार मुद्दा उठाए जाने के बाद सोमवार को नगर निगम की टीम ने जयप्रकाश कालोनी में नाला निर्माण के लिए सर्वे […]

पूर्णिया : आखिरकार पचास साल के बाद नगर निगम की नींद टूट गयी है और अब मधुबनी जय प्रकाश कॉलोनी में नाला शीघ्र बनने की संभावना बन गयी है. लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर में लगातार मुद्दा उठाए जाने के बाद सोमवार को नगर निगम की टीम ने जयप्रकाश कालोनी में नाला निर्माण के लिए सर्वे किया. मोहल्लावासियों को यह भरोसा दिलाया गया है कि मंगलवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में इस नाला निर्माण की योजना पर स्वीकृति की मुहर लग जायेगी.

सोमवार को मेयर सविता देवी द्वारा गठित टीम जयप्रकाश कालोनी पहुंची. टीम ने पूरे मोहल्ले का जायजा लिया और यहां जल निकासी की समस्या को महसूस किया. महापौर सविता देवी ने बताया कि इंजीनियर को शीघ्र डीपीआर बनाने के लिए कहा जायेगा.
उन्होंने कहा कि माता चौक जयप्रकाश कॉलोनी से तारा नगर होते हुए पूर्व विधायक अमर नाथ तिवारी के घर के बगल से मधुबनी चौक से चूड़ी पट्टी होते हुए मौलवी टोला व गांधीनगर के बड़े नाला में जोड़ा जाएगा जहां कॉलोनी का पानी रिसाव होगा. टीम के साथ पहुंचे जदयू नेता प्रताप सिंह ने घूम-घूम कॉलोनी के नाले को बारीकी से निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने माना कि नाले की स्थिति बहुत खराब है जिसे बनना बेहद ही जरूरी है. उ
न्होंने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि बहुत जल्द नाला निर्माण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जय प्रकाश कॉलोनी के अलावा शहर के बाड़ीहाट, लाइन बाजार, रजनी चौक व अरबिया कॉलेज के नालों का भी निरीक्षण किया गया है. मौके पर नगर निगम के इंजीनियर शिव शंकर सिंह, राजीव कुमार सिंह सहित कॉलोनी के कई बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे.
गौरतलब है कि जयप्रकाश कालोनी के नागरिक पिछले पचास सालों से जल जमाव की समस्या झेल रहे हैं. पहले आबादी कम होने के कारण समस्या कम थी पर चारों तरफ घरों का निर्माण हो जाने से जल जमाव का संकट गहरा गया है. यही वह मोहल्ला है जहां बरसात में महिलाएं घरों में कैद होकर रह जाती हैं क्योंकि पूरे मधुबनी का पानी इसी मोहल्ले में जमा हो जाता है. यहां के नागरिक लगातार नाला निर्माण की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें