पूर्णिया : खुश्कीबाग में गुरुवार को दूसरे दिन भी लोग जल संकट से जूझते रहे. विभागीय स्तर पर वाटर सप्लाइ दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका. हालांकि नगर निगम का वाटर टैंकर सुबह से ही खुश्कीबाग पहुंच गया था पर स्थानीय लोग इसे अपर्याप्त मान रहे थे.
Advertisement
आज तो मिल गया पानी, कब तक टैंकर के भरोसे रहेंगे लोग
पूर्णिया : खुश्कीबाग में गुरुवार को दूसरे दिन भी लोग जल संकट से जूझते रहे. विभागीय स्तर पर वाटर सप्लाइ दूसरे दिन भी शुरू नहीं हो सका. हालांकि नगर निगम का वाटर टैंकर सुबह से ही खुश्कीबाग पहुंच गया था पर स्थानीय लोग इसे अपर्याप्त मान रहे थे. वैसे लोगों को इस बात का संतोष […]
वैसे लोगों को इस बात का संतोष था कि नगर निगम के इस टैंकर के कारण भीषण गर्मी में प्यास ने नहीं सताया. गुरुवार की सुबह आठ बजे तक नगर निगम का वाटर टैंकर खुश्कीबाग पहुंच गया था पर इसके पहले से स्थानीय लोग बाल्टी और बड़ा डब्बा लेकर पानी के लिए लाइन में खड़े हो गये थे.
टैंकर पहुंचते ही एक-एक कर सभी लोगों को पानी दिया गया. कोई अफरा-तफरी न हो इसके लिए वार्ड पार्षद जानकी देवी और पूर्व पार्षद राज कुमार यादव लगातार वहां मौजूद रहे. पानी के लिए लाइन में खड़ा होना लोगों को अजीब लग रहा था.
हालांकि इसमें औसतन सभी मध्यमवर्गीय परिवारों के लोग थे पर सबने अलग अहसास कर रहे थे क्योंकि यह पहला अवसर है जब पानी के लिए लाइन में लगने की नौबत आयी और नगर निगम चटपट में पानी लेकर दरवाजे पर पहुंच गया. कई लोगों ने बताया कि इस तरह का दृश्य महानगरों में देखा जाता था.
इधर, स्थानीय नागरिक कानू राय, प्रेम पोद्दार, प्रदीप दास, गौतम दत्ता आदि ने बताया कि नगर निगम की पहल के कारण पानी का संकट टल गया पर स्टेशन रोड स्थित पानी टंकी का जब तक आधुनिकीकरण नहीं होगा, इस तरह का संकट बार-बार आता रहेगा.
स्थानीय नागरिकों ने पानी टंकी की मौजूदा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किये और कहा कि उसके वाटर टैंक की नियमित सफाई नहीं होने से सभी दूषित जल पीते रहे हैं. इन नागरिकों का कहना है कि नगर निगम से पीने वाला जल वितरित किया गया है जिससे प्यास बुझेगी और रसोई का काम पूरा होगा.
मगर इसके अलावा भी पानी की जरूरत है. नागरिकों ने बताया कि पानी के अभाव के कारण कई लोगों ने दो दिनों से स्नान नहीं किया है. कुछ पुरुष समीप स्थित सौरा नदी में स्नान कर आ गये पर महिलाओं के लिए परेशानी है. उनका कहना है कि इस समस्या का स्थायी हल होना चाहिए. निगम का यह प्रयास सराहनीय जरूर है पर समस्या का स्थायी समाधान नहीं.
शुरू हुई पानी टंकी की मरम्मत की पहल
खुश्कीबाग में स्टेशन रोड स्थित पानी टंकी की मरम्मत की पहल विभागीय स्तर पर शुरू कर दी गई है. गुरुवार को मुख्यालय से इसके तकनीकी कर्मचारी पानी टंकी पहुंचे और वहां से खराब पड़े पंप को उठा कर मरम्मत के लिए लेथ पर ले गये.
स्थानीय कर्मचारी ने बताया कि पंप ठीक होने के बाद जले हुए मोटर की भी मरम्मत की जायेगी. हालांकि मरम्मत की जो रफ्तार है उससे स्थानीय लोगों को नहीं लगता कि वाटर सप्लाइ शीघ्र चालू हो पायेगा.
खुश्कीबाग में दूसरे दिन भी लोगों ने झेला जलसंकट
नगर निगम ने शुद्ध जल का वितरण कर खुश्कीबाग के इलाके में पानी की तत्कालिक जरूरत भले ही पूरी कर दी हो पर मौजूदा स्थिति देख लोगों को आशंका है कि सप्लाइ वाला पानी मिलना तुरंत संभव नहीं है. आबादी के हिसाब से पानी की जरूरत अधिक है और निगम से जितना पानी मिल रहा है उससे लोग किसी तरह काम चला रहे हैं.
एेसे में दूर दराज से कोई रिश्तेदार आ जाये तो परेशानी बढ़ सकती है. यही वजह है कि खुश्कीबाग के प्रभावित इलाकों में रहने वाले कई लोगों ने बाहर रह रहे अपने रिश्तेदारों को फोन कर फिलहाल आने से मना कर दिया है.
शुद्ध पेयजल का अभाव
पूर्णिया. शहरी क्षेत्र में पीएचईडी द्वारा बड़े-बड़े पानी टंकी अवश्य बनाये गए हे परन्तु वितरण व्यवस्था की कमी से आम लोगों को शुद्ध पेयजल का घोर अभाव है. आम लोग दूषित पानी ही पीने को मजबूर है. कुछ संपन्न परिवार ही शुद्ध पेयजल का सेवन खरीदकर कर रहे है. जिला प्रशासन से शीध्र शुद्ध पेयजल की सुविधा बहाल करने की मांग की है.
कहते हैं अधिकारी
खुश्कीबाग में स्टेशन रोड स्थित पानी टंकी की मरम्मत की पहल विभागीय स्तर पर शुरू कर दी गयी है. तकनीकी खराबी के कारण यह स्थिति पैदा हुई है. विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं. शुक्रवार की देर शामतक पानी का सप्लाइ शुरू हो जायेगा
मनीष आनंद, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement