अमौर : थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णुपुर पंचायत के छतरभोग ग्राम से होकर बहने वाली बकरा नदी में नहाने के क्रम में एक तेरह वर्षीय बालिका अतिका की मौत व दो अन्य मिठू उम्र 8 वर्ष व जुलेखा उम्र 7 वर्ष की हालत नाजुक होने की खबर मिली है.
घटना की सूचना देते हुए पंचायत मुखिया प्रतिनिधि तमन्ना परवेज़ ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे के आसपास सभी बच्चे रोज की तरह बकरा नदी के नहाने गये हुए थे. नहाने के क्रम में मो रहबर की पुत्री अतिका, मॉ सरबर का पुत्र मिठु व मो अकबर की पुत्री जुलेखा अचनाक गहरे पानी में डूबने लगे.